देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर आपके सफर को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण लगातार कार्य करता रहता है. अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपनी सुखद यात्रा ऐप को अपडेट करने का फैसला किया है. अपडेटेड ऐप में कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे. अपडेटेड ऐप में ईंधन स्टेशनों, सड़क के किनारे की सुविधाओं, अस्पतालों, बैंकों और राजमार्गों के साथ पुलिस स्टेशनों और महत्वपूर्ण हिस्सों, एक्सप्रेसवे और राज्य राजमार्गों के विवरण जैसी जानकारी होने की संभावना है.
नया ऐप सड़क दुर्घटनाओं, सड़क के रखरखाव की स्थिति और ब्लाइंड स्पॉट के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगा. बता दें, सुखद यात्रा एक मोबाइल ऐप है जो सड़क की गुणवत्ता से संबंधित जानकारी प्रदान करता है और राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को सड़कों पर किसी दुर्घटना या गड्ढे की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाता है.
पार्किंग स्पेस, ड्राइवर्स के लिए डॉरमेट्री जैसी जानकारी होगी उपलब्ध
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप के जरिए यात्रियों को पार्किंग स्पेस, ड्राइवर्स के लिए डॉरमेट्री, छोटी-मोटी रिपेयरिंग के लिए वर्कशॉप, हवा भरवाने के लिए दुकानों की जानकारी जैसी जानकारी उपलब्ध होंगी. साथ ही इस ऐप में स्पेयर पार्ट्स की दुकान, आपातकालीन निकासी के लिए हेलीपैड, पर्यटक स्थल और मौसम पूर्वानुमान जैसी सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेंगी.
तयशुदा लिमिट से ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलाते ही आएगा नोटिफिकेशन
इस ऐप में आपके पास सड़क अवरोधों या दुर्घटनाओं की वास्तविक समय की स्थिति की जांच करने का विकल्प होगा. वहीं, अगर आप तयशुदा लिमिट से ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलाते हैं तो आपके पास इस ऐप के जरिए एक नोटिफिकेशन भी आएगा.
अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में ऐप बनाने का सुझाव
परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय स्थायी समिति ने हाल ही में मोबाइल एप्लीकेशन में और सेवाओं को जोड़ने और शिकायत निवारण और निवारण तंत्र में सुधार करने की सिफारिश की है. बता दें, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद वी विजयसाई रेड्डी की अध्यक्षता में 31 सांसदों के पैनल ने भी एनएचएआई को यह सुनिश्चित करने का सुझाव दिया कि ऐप को और सुविधाजनक बनाने के लिए हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराना चाहिए.