scorecardresearch
 

Monsoon Update: मुंबई और बेंगलुरु में अगले तीन दिनों में दस्तक, गोवा में 10 दिन पहले पहुंचा मानसून

अगले 72 घंटों में मानसून के तमिलनाडु के सभी हिस्सों और आंध्र प्रदेश के कुछ क्षेत्रों तक पहुंचने की संभावना है. इसके साथ ही मुंबई और बेंगलुरु में भी अगले तीन दिनों के भीतर मानसून के आगमन की संभावना जताई गई है.

Advertisement
X
देश के कई हिस्सों में वक्त से पहले ही मानसून ने दी दस्तक (फोटो: पीटीआई)
देश के कई हिस्सों में वक्त से पहले ही मानसून ने दी दस्तक (फोटो: पीटीआई)

देश में इस साल मानसून समय से पहले कई राज्यों में दस्तक दे चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, मॉनसून ने पूरे गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मणिपुर और नागालैंड के भागों को अपने दायरे में ले लिया है.

मुंबई और बेंगलुरु में तीन दिन में पहुंचेगा मानसून

अगले 72 घंटों में मानसून के तमिलनाडु के सभी हिस्सों और आंध्र प्रदेश के कुछ क्षेत्रों तक पहुंचने की संभावना है. इसके साथ ही मुंबई और बेंगलुरु में भी अगले तीन दिनों के भीतर मानसून के आगमन की संभावना जताई गई है.

समय से पहले मॉनसून: गोवा और मुंबई में रिकॉर्ड

गोवा में सामान्य रूप से मानसून 5 जून को आता है, लेकिन इस बार यह 10 दिन पहले ही पहुंच गया. वहीं, मुंबई में मानसून की सामान्य तारीख 10 जून मानी जाती है, जबकि इस बार इसके करीब दो सप्ताह पहले पहुंचने की संभावना है.

इससे साफ है कि इस साल मानसून ने अपने तय समय से काफी पहले दस्तक देकर किसानों और मौसम के जानकारों दोनों के लिए राहत और उत्साह की स्थिति बना दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement