scorecardresearch
 

आतंक पर प्रचंड प्रहार... LoC पर फायरिंग, उधमपुर-बांदीपोरा में एनकाउंटर तो पहलगाम के जंगलों में सर्च जारी

पहलगाम आतंकी हमले के तीन दिन बाद, नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई पाकिस्तानी चौकियों से पाकिस्तानी सेना ने कल पूरी रात गोलीबारी की. सूत्रों के अनुसार, यह एक असामान्य घटना है, जिसकी सूचना हाल के दिनों में नहीं मिली है. पाकिस्तान की गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी बड़े स्तर पर जवाबी कार्रवाई की है.

Advertisement
X
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर सर्च-ऑपरेशन शुरू किया है. (PTI Photo)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर सर्च-ऑपरेशन शुरू किया है. (PTI Photo)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन मोड में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि इस हमले में शामिल आतंकियों और उन्हें पराश्रय देने वालों को उनकी सोच से भी बड़ी सजा मिलेगी. पीएम मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए देश के दुश्मनों को सीधा संदेश दे दिया. उन्होंने कहा, 'पहलगाम में ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है. देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मैं बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.'

प्रधानमंत्री मोदी के इस संदेश के बाद पाकिस्तान में हुक्मरानों के होश उड़े हुए हैं. उन्हें चिंता सता रही है कि भारत किसी भी वक्त बड़ी कार्रवाई कर सकता है. इस बीच पाकिस्तान ने गीदड़ भभकी देनी शुरू की है. उसने शिमला समझौता रद्द करने और भारत के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है. पहलगाम आतंकी हमले के तीन दिन बाद, नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई पाकिस्तानी चौकियों से पाकिस्तानी सेना ने कल पूरी रात गोलीबारी की. सूत्रों के अनुसार, यह एक असामान्य घटना है, जिसकी सूचना हाल के दिनों में नहीं मिली है. पाकिस्तान की गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी बड़े स्तर पर जवाबी कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें: J&K: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकी घायल, 2 पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में बड़े स्तर पर चल रहा तलाशी अभियान

इधर, पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में बहुत बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया है. इसी क्रम में उधमपुर और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ भी हुई है. सेना ने एक बयान में बताया कि गुरुवार को उधमपुर जिले में छिपे आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों के संपर्क स्थापित होने के बाद गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया. सेना की व्हाइट नाइट कोर के अनुसार, 6 पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) के सैनिक झंटू अली शेख गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. आतंकियों की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्ध आतंकवादियों- आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा- के स्केच जारी किए थे, जिनके बारे में माना जाता है कि वे पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे हैं, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी.

पहलगाम हमले में शामिल पांच से छह आतंकवादियों की तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है, जिन्होंने 22 अप्रैल को देवदार के जंगलों से निकलकर बैसरन घाटी में घास मैदान में अपने परिवार के साथ वादियों का दीदार कर रहे पर्यटकों पर एके-47 से गोलीबारी की और कत्लेआम मचाया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहले ही इस हमले में शामिल आतंकवादियों के बारे में विश्वसनीय सुराग देने वाले को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. सैन्य सूत्रों का कहना है कि इस हमले में पाकिस्तानी आतंकियों के साथ दो स्थानीय आतंकी भी शामिल हैं. उनकी पहचान बिजबेहरा निवासी आदिल हुसैन थोकर और त्राल निवासी आसिफ शेख के रूप में हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चॉकलेट, पाकिस्तानी करेंसी, गोला-बारूद... जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ढेर आतंकियों के पास क्या-क्या मिला

बांदीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

इधर, बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपुरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. घने जंगलों में यह मुठभेड़ चल रही है. सूत्रों ने पुष्टि की है कि भाग रहा एक आतंकवादी सुरक्षाबलों की कार्रवाई में घायल हुआ है, उसकी तलाश की जा रही है. दो पुलिसकर्मी भी गोलीबारी में घायल हुए हैं, जो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के सुरक्षा में तैनात थे.

बांदीपोरा पुलिस ने कल लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि उन्हें इंटेल इनपुट मिली थी कि लश्कर से जुड़े कुछ ओवर ग्राउंड वर्क पुलिस और गैर स्थानीय लोगों पर हमला करने की फिराक में हैं. इस खुफिया सूचना के आधार पर बांदीपोरा पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और जिले में विभिन्न स्थानों पर घेराबंदी की. चेकिंग के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को पकड़ा गया और उनके पास से अवैध हथियार गोला-बारूद बरामद किए गए, जिसमें दो चीनी हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 एमएम मैगजीन और 7.62 एमएम बुलेट्स के 30 राउंड शामिल थे. इसके अलावा, सदुनारा अजास में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को पकड़ा. उनके पास से भी 1 हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 एमएम मैगजीन और 7.62 एमएम बुलेट्स के 30 राउंड बरामद किए गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के एक दिन बाद कुलगाम में एनकाउंटर, TRF आतंकवादी को सेना ने घेरा

बारामूला के उरी सेक्टर में सेना ने 2 घुसपैठियों को किया ढेर

इससे पहले 23 अप्रैल की शाम को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. तंगमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा था, जो एक घर में छिपे थे. इसी दिन सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में एलओसी के पास आतंकियों ले घुसपैठ की कोशिश की थी. सेना ने 2 घुसपैठियों को मार गिराया था. उनके पास से 2 असॉल्ट राइफल, गोला-बारूद, युद्ध से जुड़े साजो सामान, कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए. भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. इसके अलावा वाघा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. इस हमले के बाद से पीएम मोदी कैबिनेट कमिटी आन सिक्योरिटी की मीटिंग ले चुके हैं. गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर चुके हैं. इन कदमों के बाद माना जा रहा है कि भारत इस आतंकी हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत किसी भी समय हो सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement