scorecardresearch
 

महाराणा प्रताप के वंशज और पूर्व BJP सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

महेंद्र सिंह मेवाड़ 1989 में भाजपा के टिकट पर चित्तौड़गढ़ सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे. महेंद्र सिंह मेवाड़ के बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ राजसमंद जिले के नाथद्वारा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं और बहू महिमा कुमारी राजसमंद से भाजपा सांसद हैं.

Advertisement
X
पूर्व भाजपा सांसद और मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ का 83 वर्ष की आयु में निधन. (PTI Photo)
पूर्व भाजपा सांसद और मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ का 83 वर्ष की आयु में निधन. (PTI Photo)

पूर्व भाजपा सांसद और मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ का रविवार को 83 वर्ष की आयु में उदयपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. परिवार के सूत्रों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. महेंद्र सिंह मेवाड़ 16वीं सदी के राजपूत राजा महाराणा प्रताप के वंशज थे, जिन्होंने 1597 में अपनी मृत्यु तक मेवाड़ पर शासन किया था. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चित्तौड़गढ़ के सांसद और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और अन्य नेताओं ने उनकी मृत्यु पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. महेंद्र सिंह मेवाड़ 1989 में भाजपा के टिकट पर चित्तौड़गढ़ सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे. महेंद्र सिंह मेवाड़ के बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ राजसमंद जिले के नाथद्वारा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं और बहू महिमा कुमारी राजसमंद से भाजपा सांसद हैं.

पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'सामाजिक और राजनीतिक जीवन में अमूल्य योगदान देने वाले चित्‍तौड़गढ़ के पूर्व सांसद और मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वह जीवनपर्यंत राजस्थान की विरासत को सहेजने और संवारने में जुटे रहे. उन्होंने लोगों की सेवा के लिए पूरे समर्पित भाव से काम किया. समाज कल्याण के उनके कार्य हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति!'

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया, 'पूर्व सांसद महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें.' सीपी जोशी ने कहा, 'उनका दुखद निधन क्षेत्र और राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. समाज में उनके योगदान और कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा. उनके जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती रहेगी.' 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement