scorecardresearch
 

Lok Sabha Election: बीजेपी ने ओपी धनखड़ को बनाया दिल्ली का प्रभारी, रमेश बिधूड़ी को UP में बड़ी जिम्मेदारी

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से मणिपुर तक नई नियुक्तियां की हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने तीन सह प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी ने चुनाव के लिए 12 राज्यों में 15 प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है.

Advertisement
X
रमेश बिधूड़ी
रमेश बिधूड़ी

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उतर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधुड़ी को उतर प्रदेश में सह प्रभारी बनाया गया है.

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए तीन सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. पार्टी ने विधायक संजीव चौरसिया, रमेश विधूड़ी और संजय भाटिया को सह-प्रभारी बनाया है. इनके अलावा 12 राज्यों के 15 प्रभारी और सह प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: सांसद बिधूड़ी की टिप्पणी ने विपक्षी दलों को दिया बीेजेपी पर हमले का मौका, निंदा के साथ हो रही कार्रवाई की मांग

 

ओपी धनखड़ को दिल्ली का प्रभारी बनाया गया

हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ को दिल्ली का प्रभारी बनाया गया है. वहीं दिल्ली में सह प्रभारी के पद पर अलका गुर्जर को नियुक्त किया गया है. दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है और सह प्रभारी के तौर पर निर्मल कुमार और जयभान सिंह की नियुक्ति हुई है.

Advertisement

अजीत गोपछड़े को मणिपुर का प्रभारी बनाया गया

कैप्टन अभिमन्यु को असम का प्रभारी बनाया गया है. इनके अलावा एम चुबा आओ को मेघालय, अजीत गोपछड़े को मणिपुर, देवेश कुमार को मिजोरम, नलिन कोहली को नागालैंड, अभय पाटिल को तेलंगाना और अविनाश राय को त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: UP Election: 10 घंटे चली दिल्ली में बीेजेपी की बैठक, होगी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन खत्म

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन समाप्त हो गया है और इसके साथ ही 18वां लोकसभा चुनाव शुरू हो गया है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है, जब 102 सीटों पर मतदान होंगे. इसी दिन अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भी वोटिंग होगी.

लोकसभा चुनाव का पहला चरण

21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा.
20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च थी.
बिहार में त्योहार की वजह से नामांकन 28 मार्च को खत्म हो रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement