सांकेतिक तस्वीर News in Hindi: नमस्कार, आजतक के इस लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. देश और दुनिया में क्या घट रहा है, उसकी हर ताजा और बड़ी खबर आपको यहां मिलेगी.
पंजाब सरकार ने कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को हर सदस्य को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पंजाब में कोरोना से अब तक कुल 16,531 लोगों की मौत हो चुकी है. (इनपुट-मनजीत सहगल)
कैबिनेट ने आज मंगलवार को फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरकों के लिए 28,655 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दे दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को अफगानिस्तान पर G20 सम्मेलन में भाग लिया. यह बैठक इटली द्वारा बुलाई गई थी, जिसके पास वर्तमान में G-20 की अध्यक्षता है, और इसकी अध्यक्षता इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने की. मानवीय स्थिति से संबंधित बैठक में विचाराधीन मुद्दे, आतंकवाद से संबंधित चिंताओं, और अफगानिस्तान में मानवाधिकार को लेकर चर्चा की गई.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक के बारे में ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान पर G20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया. अफगान क्षेत्र को कट्टरपंथ और आतंकवाद का स्रोत बनने से रोकने पर जोर दिया.
Participated in the G20 Summit on Afghanistan. Stressed on preventing Afghan territory from becoming the source of radicalisation and terrorism.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2021
Also called for urgent and unhindered humanitarian assistance to Afghan citizens and an inclusive administration.
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. राज्य में 2 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. लिस्ट में वसुंधरा राजे को भी शामिल किया गया है. लेकिन वह इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं.
स्टार प्रचारकों की सूची
01. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां
02. राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह
03. राष्ट्रीय महामंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव
04. प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर
05. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया
06. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया
07. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत
08. केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
09. केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी
10. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़
11. राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर
12. सांसद ओमप्रकाश माथुर
13. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी
14. सांसद दिया कुमारी
15. सांसद सीपी जोशी
16. सांसद किरोडीलाल मीणा
17. सांसद कनकमल कटारा
18. प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा
19. प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा
20. विधायक जोगेश्वर गर्ग
विश्वसनीय खुफिया इनपुट के आधार पर दो अलग-अलग अभियानों में जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के तुलरान और फेरी पोरा में 178 बटालियन सीआरपीएफ, राजपूताना राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) की संयुक्त टीम द्वारा 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. तुलरान में पहली एनकाउंटर कल तब शुरू हुई जब संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रहे सैनिकों पर आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सैनिकों की त्वरित जवाबी कार्रवाई ने आतंकवादियों को नीचे गिरा दिया और रुक-रुक कर फायरिंग होती रही. ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया. मारे गए तीन आतंकियों में गांदरबल निवासी मुख्तार अहमद शाह रेहड़ी लगाने वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या में शामिल था.
जबकि फेरीपोरा में एक और संयुक्त अभियान में आतंकवादियों ने आज संयुक्त टीम पर भारी फायरिंग की, जिस पर सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की और ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए.
देश के कई राज्यों में बिजली संकट को देखते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि हमने अपनी आपूर्ति जारी रखी है, यहां तक कि बकाया के बावजूद भी हम आपूर्ति जारी रखे हुए हैं. हम उनसे (राज्यों से) स्टॉक बढ़ाने का भी अनुरोध कर रहे हैं. कोयले की कमी नहीं होगी.
राजस्थान के जालोर में दलित के साथ मारपीट मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक दलित के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हालांकि जालोर पुलिस ने मामला दर्ज होने के 36 घंटे बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
महाराष्ट्र के बिजली मंत्री नितिन राउत ने कहा कि मॉनसून में कोयले के खनन और उत्पादन पर असर पड़ा है. अच्छी गुणवत्ता का कोयला नहीं मिल रहा है. कोयले की कमी से 7 यूनिट बंद करने पड़ गए हैं. राज्य में अभी 3 हजार मेगावाट बिजली की कमी है.
झारखंड के रिम्स में सीनियर और जूनियर के बीच 4 सितंबर को हुई मारपीट में प्रबंधन ने अनुशासनात्मक एक्शन लिया है. प्रबंधन ने 18 मेडिकोज को हॉस्टल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस तरह की करवाई कई सालों बाद रिम्स प्रबंधन द्वारा की गई है. हॉस्टल से निकाले गए मेडिकोज को कई तरह के सुविधा से वंचित रखा गया है. (इनपुट-सत्यजीत कुमार)
गोरखपुर के चर्चित मनीष गुप्ता हत्याकांड में आरोपी राहुल दुबे और प्रशांत कुमार को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब तक इस मामले में कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कैंट पुलिस ने सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे व कांस्टेबल प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया है. (इनपुट-गजेंद्र त्रिपाठी)
दिल्ली पटियाला हाउस की विशेष कोर्ट ने आतंकी आरोपी अशरफ को 14 दिन की रिमांड पर भेजने की अनुमति दी है. संदिग्ध आतंकी से पूछताछ के लिए 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. (इनपुट-अनीषा माथुर)
Covaxin for Children: कोवैक्सीन कोरोना टीके पर आज दोपहर में एक बड़ी खबर आई. इसमें कहा गया कि 2 साल से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा सकेगा. लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सफाई आई है. इसमें कहा गया है कि फिलहाल DCGI की मंजूरी का इंतजार है लेकिन एक्सपर्ट पैनल ने इसको लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है. मतलब DCGI की मंजूरी की इसको जल्द मिल सकती है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में लखीमपुर पुलिस ने एक अन्य आरोपी शेखर को गिरफ्तार कर लिया है. तिकुनिया हिंसा में शेखर तीसरा व्यक्ति घायल हुआ था. इससे पहले 2 अन्य घायल, लवकुश और आशीष पांडे पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
बीजेपी के सासंद मनोज तिवारी आज घायल हो गए. वह छठ पर बैन के खिलाफ केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान वह घायल हुए. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी आज शाम को जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे. इसमें अफगानिस्तान पर चर्चा होगी. 4.30 बजे पीएम मोदी का संबोधन है. हालांकि, इवेंट को लाइव नहीं देखा जा सकेगा. बाद में इसकी प्रेस रिलीज जारी होगी (इनपुट - गीता मोहन)
दोपहर में कोवैक्सिन को अप्रूवल मिलने की खबर आई थी. लेकिन अब इससे इनकार किया गया है. अब स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से डॉक्टर भारती प्रवीन पवार का बयाव आया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मूल्यांकन चल रहा है. कुछ कंफ्यूजन की वजह से ऐसा हुआ है. फिलहाल एक्सपर्ट कमेटी संग बातचीत चल रही है. तबतक DCGI ने कोवैक्सीन को 2-18 साल के बच्चों के लिए मंजूरी नहीं दी है.
1985 बैच के आईएएस (रिटायर) पूर्व उच्च शिक्षा और सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे को अनुबंध के आधार पर प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है.

लखीमपुर हिंसा मामले में अंकित दास के घर पर लखीमपुर पुलिस की छापेमारी हो रही है. इस बीच अंकित दास के साथ उसके ड्राइवर लतीफ ने भी सीजेएम कोर्ट में सरेंडर एप्लीकेशन डाली है. फिलहाल कोर्ट ने तिकुनिया थाने से रिपोर्ट मांगी है कि क्या दोनों आरोपियों की पुलिस को तलाश है. पुलिस रिपोर्ट आने के बाद सरेंडर करने के निर्णय पर फैसला होगा. कल पुलिस ने लखीमपुर कांड के चौथे आरोपी को भी पकड़ा है. इससे पहले आशीष पांडे, लवकुछ और आशीष मिश्रा (मंत्री अजय मिश्रा के बेटे) को पुलिस ने पकड़ा था. जानकारी के मुताबिक, यह चौथा शख्स अंकित दास का खास है और घटना के वक्त फॉर्च्यूनर कार में था.
(इनपुट - संतोष शर्मा)

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार आतंकी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह ने कहा, 'आज मोहम्मद अशरफ नाम के पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. वह लंबे वक्त से फर्जी आईडी के साथ भारत में रह रहा था और स्पीलर सेल की तरह काम कर रहा था. इसके पास से AK-47, ग्रेनेड आदि मिले हैं. इसे ISI हैंडल कर रही थी. इसे बांग्लादेश के रास्ते से भारत भेजा गया था. यह सिलीगुढ़ी से भारत में दाखिल हुआ था. अशरफ के मुताबिक, वह कई अन्य आतंकी एक्टिविटी में शामिल रहा. वह भारत का पासवर्ड बनावा चुका है, और उसपर दुबई और थाइलैंड भी गया.
इसके साथ यहां उसने शादी भी कर ली थी. स्पेशल सेल ने बताया कि उसने गाजियाबाद की किसी लड़की से शादी की थी. 40 साल का यह शख्स दिल्ली-एनसीआर में पीर-मौलाना बनकर झाड़ फूंक का काम भी करता था.
स्पेशल सेल ने बताया कि मोहम्मद अशरफ ने सबसे पहले बिहार की एक आईडी बनवाई थी, उससे फिर बाकी के कागजात बनवाने में उसको मदद मिली. पिछले 10 सालों के दौरान इसने कई सारी अलग-अलग आईडी बना ली थी.
चंडीगढ़ प्रशासन ने अगले आदेश तक पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया. (इनपुट - सतेंद्र चौहान)
वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा के बीच कांग्रेस नेताओ ने सोशल मीडिया पर वरुण के स्वागत में पोस्टर लगा दिए हैं. पोस्टर में लिखा है - दुःख भरे दिन बीते रे भइया अब सुख आयो रे. इसमें सोनिया गांधी की तस्वीर भी लगी है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में शामिल हुईं.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में 18 अक्टूबर से रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कैंपेन चलाया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए ऐसे कैंपेन पहले भी चलाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 'समाजवादी विजय यात्रा' निकाली है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी टायरों से देश के संविधान को कुचल देगी.
जम्मू कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर जारी है. वहां अबतक दो आतंकी ढेर किए गए हैं. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस का एक डेलिगेशन कल 11.30 बजे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलेगा. कांग्रेस लखीमपुर खीरी कांड पर राष्ट्रपति से बात करेगी. (इनपुट - अशोक सिंघल)
NHRC स्थापना दिवस पर PM मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को अहिंसा का पाठ सुझाया. मोदी बोले कि एक ऐसे समय में जब पूरी दुनिया विश्व युद्ध की हिंसा में झुलस रही थी, भारत ने पूरे विश्व को ‘अधिकार और अहिंसा’ का मार्ग सुझाया. हमारे बापू को देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मानवाधिकारों और मानवीय मूल्यों के प्रतीक के रूप में देखता है.
पीएम ने आगे कहा कि भारत के लिए मानवाधिकारों की प्रेरणा का, मानवाधिकार के मूल्यों का बहुत बड़ा स्रोत आजादी के लिए हमारा आंदोलन, हमारा इतिहास है. हमने सदियों तक अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया. एक राष्ट्र के रूप में, एक समाज के रूप में अन्याय-अत्याचार का प्रतिरोध किया.
मोदी बोले कि बीते दशकों में ऐसे कितने ही अवसर विश्व के सामने आए हैं, जब दुनिया भ्रमित हुई है, भटकी है. लेकिन भारत मानवाधिकारों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहा है, संवेदनशील रहा है.
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के 28वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने 28 साल में 20 लाख से ज्यादा मामलों का निस्तारण किया है और 205 करोड़ से ज्यादा का मुआवजा जिनके साथ अन्याय हुआ था उन्हें दिलाने का काम किया है.
मुंद्रा पोर्ट पर 3000 किलोग्राम हेरोइन जब्ती के मामले में दिल्ली-नोएडा के पांच ठिकानों पर NIA की रेड हो रही है. गृह मंत्रालय के ऑर्डर पर यह केस DRI से NIA को सौंपा गया है. (इनपुट - जितेंद्र बहादुर)
प्रियंका गांधी लखीमपुर शहर पहुंच चुकी हैं. वह 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के 'अंतिम अरदास' में हिस्सा लेंगी. (इनपुट - संतोष शर्मा)
दिल्ली हाईकोर्ट ने राकेश अस्थाना की दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्ति को क्लीन चिट दी. नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की गई. राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस कमिश्नर के तौर पर बने रहेंगे. (इनपुट - संजय शर्मा)
पठानकोट के लसियांन पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. पकड़े गए शख्स से पाकिस्तानी करंसी भी मिली है. पकड़ा गया शख्स मानसिक तौर पर परेशान बताया जा रहा है. (इनपुट - मनजीत/सतेंदर)
लखीमपुर खीरी कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा रिजर्व पुलिस लाइन लाया गया. उसकी तीन दिन की पुलिस रिमांड आज से शुरू हो रही है.
October 3rd Lakhimpur Kheri violence | MoS Ajay Mishra Teni's son Ashish Mishra brought to Reserve Police Lines. His three-day Police remand begins today. pic.twitter.com/YuZOA5fz2V
— ANI UP (@ANINewsUP) October 12, 2021
कश्मीर पुलिस ने बताया है कि शोपियां के फीरीपोरा क्षेत्र में एनकाउंटर जारी है. पुलिस और सुरक्षा बल के जवान वहां तैनात हैं.
सीतापुर से खबर है कि प्रियंका गांधी के साथ चल रहीं सिर्फ 9 गाड़ियां लखीमपुर जा सकेंगी. फिलहाल प्रियंका का काफिला आगे निक गया है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गाड़ियां रोकी गई हैं. इटौंजा टोल प्लाजा पर प्रशासन ने बाकी गाड़ियों को रोका है.
दूसरा अपडेट यह है कि आशीष मिश्रा का मेडिकल जेल के अंदर ही करवाया जाएगा. मेडिकल कराने के बाद आशीष मिश्रा को पुलिस कस्टडी रिमांड में भेजा जाएगा. (इनपुट - अभिषेक मिश्रा और संतोष शर्मा)
दिल्ली से एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. इसको दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा है. गिरफ्तार आतंकी पाकिस्तानी मूल का है, ISI ने दिल्ली समेत भारत में हमले के लिए ट्रेंड किया था. इसके पास से AK-47 हथियार, हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. (इनपुट - अरविंद ओझा)
प्रियंका वाड्रा के लखनऊ से लखीमपुर के रास्तों पर सिख समाज के तरफ से विरोध के होर्डिंग लगाए गए हैं. कहा गया है कि सिखों के हत्यारों से सहानुभूति नहीं चाहिए. दरअसल, 1984 के दंगों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताकर ये होर्डिंग लगाए गए हैं. (इनपुट - अभिषेक मिश्रा)

1) बिलाल अहमद मीर, परिम्पोरा
2) मोहत हमीद चार्लो, बाघी सुंदर बाला चट्टाबली
4)बिसार अहमद खान, खान कॉलोनी चनापोरा
5) तारिक अहमद डार, सोलिना
6) वसीम अहमद सोफी, चटबल्ल
(इनपुट-अशरफ वानी)
दिल्ली-NCR, यूपी और जम्मू कश्मीर के 18 ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की है. ठिकाने आतंकी संगठन जैसे लश्कर, जैश, हिजबुल मुजाहिदीन, अल बदर से जुड़े बताए जा रहे हैं. इससे जुड़े केस 10 अक्टूबर को रजिस्टर किए गए थे. (इनपुट - कमलजीत संधू)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगी. इस दौरान वह 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के 'अंतिम अरदास' में हिस्सा लेंगी. प्रियंका लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक, रास्ते में जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा है. प्रियंका गांधी के काफिले में कार्यकर्ताओं की गाड़ियां भी शामिल होंगी. कुछ जगहों पर प्रशासन और कार्यकर्ताओं के उलझने की खबरें भी हैं. (इनपुट - रमेश तिवारी और अभिषेक मिश्रा)

कर्नाटक के बेंगलुरु में देर रात भारी बारिश हुई. इसके बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) पर भी पानी भर गया. लोग ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकले.
#WATCH | Karnataka: Heavy rainfall in Bengaluru causes waterlogging outside Kempegowda International Airport Bengaluru. Passengers were seen being ferried on a tractor outside the airport.
— ANI (@ANI) October 12, 2021
Visuals from last night. pic.twitter.com/ylHL6KrZof
राजमाता विजया राजे सिंधिया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. उनका जीवन पूरी तरह से जन सेवा को समर्पित था. वह साहसी और दयालु थीं. अगर भाजपा एक ऐसी पार्टी के रूप में उभरी है जिस पर लोगों को भरोसा है, तो इसका कारण यह है कि हमारे पास राजमाता जैसे दिग्गज थे जिन्होंने लोगों के बीच काम किया और पार्टी को मजबूत किया.
Tributes to Rajmata Vijaya Raje Scindia Ji on her Jayanti. Hers was a life totally dedicated to Jan Seva. She was bold and kind. If the BJP has emerged as a Party the people trust, it is because we had stalwarts like Rajmata Ji who worked among people and strengthened the Party. pic.twitter.com/ZpgmFKD4OU
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2021
सोमवार रात को जानकारी मिली है कि पुलिस ने लखीमपुर कांड के चौथे आरोपी को भी पकड़ा है. इससे पहले आशीष पांडे, लवकुछ और आशीष मिश्रा (मंत्री अजय मिश्रा के बेटे) को पुलिस ने पकड़ा था. जानकारी के मुताबिक, यह चौथा शख्स अंकित दास का खास है और घटना के वक्त फॉर्च्यूनर कार में था. (इनपुट - संतोष शर्मा)
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा सरकार को आगाह किया है. कहा गया है कि किसान आंदोलन के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है. (इनपुट - मनजीत सहगल)
हरियाणा के पंचकूला में धारा 144 लागू की गई है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आज डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित 5 दोषियों को सजा सुनाई जानी है. (इनपुट - सतेंदर चौहान)