scorecardresearch
 

इंडिगो फ्लाइट थप्पड़ कांड के बाद लापता हुसैन अहमद घर लौटे, कोलकाता से सिलचर जाना था... 800 KM दूर इस जगह मिले

मुंबई से कोलकाता की यात्रा के दौरान, हुसैन अहमद मजूमदार को पैनिक अटैक आया और जब एयरलाइन क्रू उनकी मदद कर रहा था, तभी साथी यात्री हफीजुल रहमान ने उन पर हमला कर दिया.

Advertisement
X
इंडिगो फ्लाइट थप्पड़ कांड के बाद लापता युवक हुसैन अहमद मजूमदार सकुशल घर लौटे. (Screenshot)
इंडिगो फ्लाइट थप्पड़ कांड के बाद लापता युवक हुसैन अहमद मजूमदार सकुशल घर लौटे. (Screenshot)

मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में मारपीट का शिकार हुए लाठीग्राम (कटिगरा) निवासी हुसैन अहमद मजूमदार रविवार सुबह आखिरकार अपने घर लौट आए. बारपेटा से सड़क मार्ग से लौटे हुसैन को सकुशल देख परिवार में राहत और खुशी की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में फ्लाइट के अंदर कुछ यात्रियों द्वारा हुसैन के साथ कथित मारपीट होते हुए देखा गया था. इसके बाद से वे लापता थे, जिसे लेकर उनके परिजन चिंतित थे.

क्या था मामला?

मुंबई के एक जिम में काम करने वाले हुसैन शनिवार को इंडिगो की फ्लाइट (6E-XYZ) से अपने गृह राज्य असम लौट रहे थे. वह कछार जिले के कटिगोराह के रहने वाले हैं. फ्लाइट के अंदर हुसैन अहमद को कुछ सह-यात्रियों द्वारा पीटे जाने का एक वीडियो सामने आया. फ्लाइट में किसी बात को लेकर हुसैन की सह-यात्रियों से कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. 

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में थप्पड़ कांड करने वाले पैसेंजर को इंडिगो ने 'नो फ्लाई लिस्ट' में डाला, अब नहीं कर सकेगा सफर

मुंबई से कोलकाता की यात्रा के दौरान, हुसैन अहमद मजूमदार को पैनिक अटैक आया और जब एयरलाइन क्रू उनकी मदद कर रहा था, तभी साथी यात्री हफीजुल रहमान ने उन पर हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल घटना के एक वीडियो में दिखता है कि जब एयरहोस्टेस मजूमदार को गलियारे से नीचे उतरने में मदद कर रही थी, तभी हफीजुल रहमान ने अचानक उन्हें थप्पड़ मार दिया. रहमान ने अपने इस कृत्य को यह कहकर उचित ठहराया कि मजूमदार दूसरे यात्रियों के लिए समस्याए पैदा कर रहे थे.

Advertisement

बारपेटा रेलवे स्टेशन पर मिले हुसैन

कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग के बाद हफीजुल रहमान को अधिकारियों ने हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. हुसैन अहमद मजूमदार भी कोलकाता एयरपोर्ट  पर मौजूद थे, लेकिन सिलचर जाने वाली अपनी अगली फ्लाइट में सवार नहीं हो पाए, जिससे उनके परिवार के सदस्यों में भ्रम और चिंता की स्थिति पैदा हो गई. सिलचर हवाई अड्डे पर उनका इंतजार कर रहे उनके परिवार के सदस्य परेशान हो गए, क्योंकि उनका फोन भी नहीं मिल रहा था और माना जा रहा था कि वह मुंबई में ही रुक गए हैं.

यह भी पढ़ें: 'PAN PAN PAN...', इमरजेंसी लैंडिंग से पहले इंडिगो पायलट ने दिया था ये मैसेज, जानिए क्या है इसका मतलब

बाद में पुलिस को सूचना मिली कि वह बारपेटा रेलवे स्टेशन पर पाए गए हैं. हुसैन रविवार को अपने घर पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से वे किसी भी संपर्क में नहीं थे, जिससे सभी चिंतित थे. इस बीच इंडिगो ने एक बयान जारी करके बताया कि हुसैन पर हमला करने वाले यात्री हफीजुल रहमान को एयरलाइन कंपनी ने प्रतिबंधित कर दिया है. रहमान अब इंडिगो एयरलाइन से यात्रा नहीं कर पाएंगे. हुसैन ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं यही कहूंगा कि भविष्य में किसी अन्य यात्री को इस तरह की अपमानजनक और हिंसक स्थिति का सामना न करना पड़े.'

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement