scorecardresearch
 

Indian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी, दो दर्जन रेलवे स्टेशन पर लगाए गए ATVM, टिकट लेने में होगी आसानी

Indian Railway Tickets: यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगाई जा रही हैं. इससे यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी.

Advertisement
X
ATVM
ATVM
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकट के लिए नहीं लगानी होगी लंबी लाइन
  • कई स्टेशनों पर लगाए गए ATVM

Indian Railways: ट्रेन से यात्रा के दौरान टिकट के लिए लंबी लाइन में लगना किसी मुसीबत से कम नहीं होता. ऐसे में अक्सर जल्दबाजी में जो लोग स्टेशन पर पहुंचते हैं, टिकट लेने के चक्कर में ट्रेन छूट भी जाती है, क्योंकि टिकट काउंटर पर लंबी कतार लगी होती है. जब तक वह टिकट खरीदते हैं तब तक ट्रेन उस स्टेशन से खुल चुकी होती है. इस मुसीबत से छुटकारा दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक पहल की है.

यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेन्डिग मशीन (एटीवीएम) लगाए जा रहे हैं, ताकि यात्री टिकट के साथ प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए भीड़भाड़ से बच सकें. इसी क्रम में पहले चरण में पूर्व मध्य रेल के ए-1 एवं ए ग्रेड के 24 प्रमुख स्टेशनों पर कार्ड आधारित एटीवीएम स्थापित किए गए हैं.

एटीवीएम से इस तरह से मिलेगा टिकट 
एटीवीएम के जरिए रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं. एटीवीएम से प्लेटफॉर्म टिकट भी कटाया जा सकता है. एटीवीएम से टिकट लेने के लिए यात्रियों को सबसे पहले टिकट काउंटर से स्मार्ट कार्ड लेना होगा. स्मार्ट कार्ड एक बार लेने के बाद इसे कभी भी रिचार्ज कराया जा सकेगा. इस कार्ड के जरिए ही टिकट के पैसे का भुगतान होता है.

Advertisement
स्टेशनों पर लगाए गए ATVM
स्टेशनों पर लगाए गए ATVM

ईसीआर के इन स्टेशनों पर शुरू हुई सुविधा
यह सुविधा पूर्व मध्य रेल के दानापुर, दीनदयाल उपाध्याय,सोनपुर, धनबाद और समस्तीपुर रेल मंडल में पड़ने वाले चुनिंदा बड़े रेलवे स्टेशनों पर शुरू की गई है. जिसमें.दानापुर मंडल के पटना जं. पर 06, बक्सर, आरा, दानापुर, राजेन्द्रनगर, पाटलिपुत्र स्टेशनों पर 03-03 मशीन  सहित कुल 21 कार्ड आधारित एटीवीएम स्थापित किए गए हैं. इसी तरह धनबाद मंडल के धनबाद स्टेशन पर 04, डाल्टेनगंज एवं कोडरमा स्टेशनों पर 03-03  मशीन सहित कुल 10 कार्ड आधारित एटीवीएम लगाए गए हैं.

पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं गया जं. पर 04-04 तथा डेहरी ऑन सोन एवं सासाराम स्टेशनों पर 03-03 मशीन सहित कुल 14 कार्ड आधारित एटीवीएम लगाये गये हैं.इसी तरह सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 04, हाजीपुर, बरौनी एवं खगड़िया स्टेशनों पर 03-03  मशीन सहित कुल 13 एटीवीएम  लगाए गये हैं.समस्तीपुर मंडल के दरभंगा स्टेशन पर 04, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, रक्सौल, सहरसा एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर 03-03  मशीन सहित कुल 22 एटीवीएम लगाए गए हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement