Weather Update Today: उत्तर पश्चिम भारत में आज यानी 01 मार्च से तीन मार्च के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इसी के साथ, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से भारी बर्फबारी और बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत लगभग आधे देश में बारिश देखने को मिलेगी.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 01 मार्च को नई दिल्ली में न्यूनतम तापामन 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, दिल्ली में आज बादलों का डेरा रहेगा और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 02 मार्च को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. साथ ही, तेज हवाएं भी चलने का पूर्वानुमान है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिन के वक्त आसमान साफ रहेगा, लेकिन शाम होते-होते आसमान में बादलों का डेरा नजर आ सकता है. 02 मार्च को लखनऊ में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो आज एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
हिमाचल प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 01 और 02 मार्च को हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है. मौसम का ये मिजाज हिमाचल प्रदेश में 05 मार्च तक देखने को मिल सकता है.