scorecardresearch
 

IMD Monsoon Update: बिहार-बंगाल समेत इन राज्यों में पहुंचा मॉनसून, जानें दिल्ली-UP पर क्या है अपडेट

देश के कुछ और राज्यों में मॉनसून की एंट्री हो गई है. बिहार, तेलंगाना समेत कई राज्यों में कल (गुरुवार) मॉनसून आगे बढ़ा. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी जल्द ही मॉनसून की एंट्री हो सकती है. आइए जानते हैं क्या है लेटेस्ट अपडेट्स.

Advertisement
X
IMD Monsoon Update (Representational Image)
IMD Monsoon Update (Representational Image)

केरल के बाद देश के कुछ और राज्यों में मॉनसून का इंतजार खत्म हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो कल (गुरुवार) दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बिहार, तेलंगाना समेत कुछ और राज्यों में आगे बढ़ गया है. बिहार में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. लोगों को मॉनसून का इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म हो गया है. आज बिहार में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है. 

इन राज्यों में आगे बढ़ा मॉनसून
मौसम विभाग की मानें तो तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, झारखंड और बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ गया है. नीचे मैप में देखें किन-किन राज्यों में पहुंच चुका है मॉनसून. 

मैप में देखें कहां-कहां पहुंचा मॉनसून
मैप में देखें कहां-कहां पहुंचा मॉनसून

यूपी में कब आएगा मॉनसून? 
उत्तर प्रदेश में अभी मॉनसून की बारिश का इंतजार जारी है. मौसम विभाग की मानें तो दो से तीन दिनों के अंदर यूपी के लोगों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 25 से 26 जून के बीच यूपी में मॉनसून की एंट्री हो जाएगी. यूपी में भले ही मॉनसून का इंतजार हो, लेकिन आज से यूपी के कई शहरों में बारिश देखने को मिलेगी. बारिश के चलते यूपी में गर्मी से राहत रहेगी. 

Advertisement

नई दिल्ली में कब आएगा मॉनसून
देश की राजधानी नई दिल्ली में तीन दिनों से देर रात और सुबह के वक्त बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत है, हालांकि उमस भी बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में 28 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. अगर मॉनसून की बात करें तो दिल्ली में 29 जून तक इसकी एंट्री हो सकती है. 

धीमी है मॉनसून की रफ्तार
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो इस बार मॉनसून की गति और तीव्रता धीमी रही है. आमतौर पर 20 जून तक इसे उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड पहुंचना चाहिए था. हालांकि, ऐसा अभी हुआ नहीं है. इसकी वजह चक्रवात बिपजॉय का असर भी है.

 

Advertisement
Advertisement