देश के कई राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग की मानें तो भारत में इस समय दो सक्रिय मौसम सिस्टम के कारण भारी बारिश हो रही है. पहला सिस्टम उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान पर बना एक डिप्रेशन है, जबकि दूसरा दक्षिण बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों पर बना एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण है.
IMD ने जारी किया अलर्ट
उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर बना डिप्रेशन पिछले तीन घंटों में पश्चिम की ओर काफी आगे बढ़ गया है. आज यानी 25 अगस्त की सुबह तक यह मध्य प्रदेश के गुना से लगभग 60 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी राजस्थान के कोटा से 120 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, यह डिप्रेशन पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की तरफ बढ़ता रहेगा और 27 अगस्त तक दक्षिण राजस्थान और उत्तरी गुजरात पर एक गहरे डिप्रेशन में बदल जाएगा.
इसके बाद, इसके 29 अगस्त के आसपास सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के पास उत्तर-पूर्व अरब सागर और उससे सटे दक्षिण पाकिस्तान की ओर बढ़ने की उम्मीद है. इन मौसमी गतिविधियों के कारण इन क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया गया है.
इसके साथ ही दक्षिण बांग्लादेश में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो आज सुबह तक मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक पहुंच गया है. अगले तीन घंटों के भीतर चक्रवाती परिसंचरण के उसी क्षेत्र में कम दबाव वाले क्षेत्र में विकसित होने की उम्मीद है. यह संभवतः और तीव्र होगा और अगले दो दिनों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जिससे गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और झारखंड प्रभावित होंगे। इस प्रणाली से इन क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की उम्मीद है. इसकी वजह से कृषि, परिवहन और दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं.
देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश संभव है. वहीं तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा शेष पूर्वोत्तर भारत, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में हल्की से मध्यम गति की बारिश का सिलसिला जारी है. आज भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में 27 और 28 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.