scorecardresearch
 

Weather Today: उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानें देश के मौसम का हाल

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते देश के अधिकतर राज्यों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर खत्म हो चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते देश के अधिकतर राज्यों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. 

देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से छत्तीसगढ़ के मध्य भागों तक एक ट्रफ रेखा उत्तरी तेलंगाना और दक्षिणी विदर्भ से होकर गुजर रही है. वहीं, मध्य असम और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ देर रात पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में तेज ठंड का दौर खत्म हो चुका है. मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में 19 से 21 फरवरी के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 


IMD का अनुमान
 

देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर, 22 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में व्यापक रूप से भारी बारिश, बर्फबारी के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, 18 से 20 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में और 19 और 20 फरवरी को उत्तराखंड में हल्की से माध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है.

इसके अलावा 19 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में, 19 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 20 से 22 फरवरी के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 20 से 22 फरवरी के बीच और नॉर्थ राजस्थान में 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

वहीं. 19 से 20 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 30 से 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 1 या 2 स्थानों पर घना कोहरा संभव है. सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की बारिश की संभावना है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement