आधा हिन्दुस्तान ठंड से कांप रहा है. कोहरा इतना घना है कि कई इलाकों में विजिविलिटी जीरो हो गई है. ट्रेन और हवाई उड़ानें प्रभावित हैं. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. आज यानी 29 दिसंबर को सुबह सात बजे तक दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिविलिटी जीरो दर्ज की गई, जिसकी वजह से कई उड़ानों में देरी हुई. 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
फॉग की लेयर में लिपटे 6 राज्य, सैटेलाइट तस्वीर में देखें पंजाब, हरियाणा, यूपी-बिहार में क्या है हाल
दिल्ली समेत इन चार राज्यों में कोहरे का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले चार दिनों के लिए कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत के कई इलाकों में 30 और 31 दिसंबर को बारिश की भी संभावना है यानी मुश्किलें अभी बढ़ने वाली हैं. वहीं, न्यू ईयर पर पहाड़ों पर बर्फबारी की भी उम्मीद जताई जा रही है.
नोएडा में आज कोल्ड डे का अलर्ट
दिल्ली-NCR में लगातार पारा गिर रहा है. घने कोहरे और सर्दी को लेकर नोएडा में बारहवीं तक के स्कूल 30 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं. मेरठ, गाजियाबाद में भी नर्सरी से आठवीं तक कक्षाएं बंद हैं. तापमान की बात करें तो आज दिल्ली और नोएडा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. हालांकि नोएडा के लिए आज कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में बहुत घना कोहरा
आज सुबह साढ़े 5 बजे के करीब उत्तर भारत के राज्यों में सुबह छाया घना कोहरा रहा. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, यूपी, पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया जबकि दिल्ली, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा देखा गया और पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा रहा.