scorecardresearch
 

किडनी और लीवर लेकर दिल्ली से पुणे आया एयरफोर्स का विमान, चर्चा में है एयरफोर्स का अनोखा ऑपरेशन

भारतीय वायु सेना (IAF) और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) ने एक रात में महत्वपूर्ण अंगों- एक लीवर और दो किडनी को पुणे के कमांड हॉस्पिटल से दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल (R&R) तक पहुंचाने के लिए त्वरित मिशन को अंजाम दिया.

Advertisement
X
भारतीय वायुसेना ने रातों-रात पुणे से दिल्ली पहुंचाए जीवन रक्षक अंग
भारतीय वायुसेना ने रातों-रात पुणे से दिल्ली पहुंचाए जीवन रक्षक अंग

भारतीय वायुसेना और सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (AFMS) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके लिए कर्तव्य केवल सीमाओं की सुरक्षा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों की जान बचाने में भी अहम भूमिका अदा करता है. 

18 जून की रात एक बेहद संवेदनशील और जीवन रक्षक मिशन के तहत भारतीय वायुसेना (IAF) ने पुणे स्थित कमांड अस्पताल से दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल - R&R) तक तीन महत्वपूर्ण अंगों- एक लिवर और दो किडनी को हवाई मार्ग से सुरक्षित और तेज़ी से पहुंचाया.

ब्रेन डेड घोषित शख्स ने किए थे दान

ये अंग एक सेवारत सैनिक के परिजन, जिन्हें ब्रेन-डेड घोषित कर दिया था,द्वारा दान किए गए. इस ऑपरेशन को रातों-रात अंजाम दिया गया. मिशन के तहत भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को पुणे से दिल्ली के बीच तैनात किया गया और ऑर्गन ट्रांसप्लांट की समय सीमा को सफलतापूर्वक पूरा किया गया. सेना के इस मिशन से कई लोगों को नई जिंदगी मिली.

यह भी पढ़ें: हादसे में बेटे की मौत के बाद आर्मी जवान ने लिया बड़ा फैसला... अंगदान से 6 लोगों को मिली नई जिंदगी

Advertisement

इस संयुक्त अभियान की अगुवाई भारतीय वायुसेना और सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा ने किया जो उनकी समर्पण की भावना और सेवा से परे सेवा (Service Beyond Self) की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह मिशन एक बार फिर दर्शाता है कि भारत की सशस्त्र सेनाएं सिर्फ युद्ध नहीं, बल्कि मानवीय सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement