scorecardresearch
 

मोबाइल कमरे में छोड़ा, डेटा भी किया डिलीट... BSF एकेडमी से लापता दो महिला कांस्टेबल की तलाश

ग्वालियर स्थित बीएसएफ एकेडमी से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां से दो महिला कांस्टेबल अचानक लापता हो गई और 29 दिनों से उनका कुछ पता नहीं चला है. हैरानी की बात है कि उन्होंने मोबाइल फोन अपने कमरे में ही छोड़ दिया था और दोनों ही कांस्टेबल एक ही कमरे में रहा करती थी. उनकी लास्ट लोकेशन बंगाल में मिली है.

Advertisement
X
बीएसएफ की दो महिला कांस्टेबल लापता (Representative Image)
बीएसएफ की दो महिला कांस्टेबल लापता (Representative Image)

ग्वालियर में टेकनपुर स्थित बीएसएफ एकेडमी से गायब हुई दो महिला कांस्टेबल के मामले ने ग्वालियर पुलिस समेत बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. दोनों की लास्ट लोकेशन पश्चिम बंगाल में मिली है. दोनों ही महिला युद्ध कौशल में माहिर हैं. उनके पास बीएसएफ से जुड़ी भी कई जानकारियां हैं. इस मामले में ग्वालियर पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया है.

बीएसएफ ने इंटेलिजेंस एक्टिव करते हुए दोनों महिला कांस्टेबल की तलाश शुरू कर दी है. यह पूरी घटना 6 जून की है, जब ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ एकेडमी से महिला कांस्टेबल आकांक्षा निखर और शहाना खातून अचानक लापता हो गई. यह दोनों अपने मोबाइल अपने रूम में ही छोड़ गई. दोनों एक ही रूम में रहा करती थी.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी बॉर्डर पर तस्करों ने फिर किया अटैक, BSF जवानों ने दिया करारा जवाब

बीएसएफ एकेडमी में ही छोड़ गईं मोबाइल फोन

महिला कांस्टेबल के लापता होने पर बीएसएफ ने जबलपुर निवासी आकांक्षा निखर के घर पर संपर्क किया, तब आकांक्षा के परिजनों को मालूम हुआ कि उनकी बेटी लापता हो गई है. खास बात यह है कि दोनों ही महिला कांस्टेबल अपने-अपने मोबाइल बीएसएफ एकेडमी के रूम में ही छोड़ गई है और इस मोबाइल से सभी डाटा भी डिलीट कर दिया गया है. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दोनों महिला कांस्टेबल को एक साथ देखा गया.

Advertisement

मामले की जांच के लिए किया गया एसआईटी का गठन

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का इस मामले पर कहना है कि दोनों महिला कांस्टेबल को गए हुए 29 दिन हो गए हैं. आकांक्षा निखर की मां उर्मिला ने महिला कांस्टेबल शहाना खातून और उनके परिजनों पर अपनी बेटी के किडनैप का आरोप लगाया है. इस मामले में शहाना खातून और उनके परिजनों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. ग्वालियर एसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी तस्करों ने फिर किया BSF जवानों पर जानलेवा हमला, मौके से तलवार-चाकू बरामद

बंगाल के मुर्शिदाबाद में मिला लास्ट लोकेशन

एक टीम पश्चिम बंगाल भी भेज दी गई है, जो भी सच्चाई पता चलेगी उसके आधार पर जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. इसके साथ ही एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया, कि उनकी लास्ट लोकेशन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मिली है. बीएसएफ द्वारा भी इंटेलिजेंस एक्टिव कर दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement