Cyclone Biparjoy Live Updates Biparjoy Cyclone Live Updates: कल(गुरुवार) देर शाम चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के तट से टकराया. चक्रवात के लैंडफॉल से भारी मात्रा में नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं. गुजरात के गांधीनगर में तूफान के कारण करीब 22 लोग घायल हो गए. वहीं ,23 पशुओं की जान चली गई. इसी के साथ, मौसम विभाग ने आज भी उत्तर गुजरात तट पर 45-55 किमी से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई है. यहां पढ़िए चक्रवात बिपरजॉय के आफ्टर इफेक्ट्स से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स.
Cyclone Biparjoy की लाइव ट्रैकिंग करने के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH चक्रवात की तीव्रता कम हुई है। इसके कारण कच्छ में भारी बारिश हो सकती है। द्वारका, जामनगर, मोरबी में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। पोबंदर, राजकोट सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। पूरे गुजरात में बारिश होने की संभावना है। कल कच्छ, पाटन, महसाना , बनासकांठा… pic.twitter.com/dMXvLqqhkw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश के बाद कच्छ जिले के जखाऊ क्षेत्र के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए हैं.
#WATCH | Kachchh: Parts of Jakhau area inundated after heavy rainfall lashed coastal areas of Gujarat#CycloneBiporjoy pic.twitter.com/udGN3ikUvq
— ANI (@ANI) June 16, 2023
चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल के बाद द्वारका से सटे कुछ गांव में लोगों ने वापसी कर ली थी. लेकिन तेज हवाओं और बारिश के चलते वो इन इलाकों में फंस गए थे. एनडीआरएफ ने ऐसे तकरीबन 80 से 90 लोगों का रेस्क्यू किया. एनडीआरएफ आज सुबह से हर ऐसे निचले इलाकों में निगरानी रखे हुए हैं जिसकी वजह से इन लोगों के बारे में पता चला और इनका सफल रेस्क्यू किया गया.
(इनपुट: ब्रिजेश)
चक्रवात बिपरजॉय के बाद हमें खंभे और पेड़ गिरने की सूचना मिली जिसके बाद हम एक अस्पताल के पास से पेड़ काटने का कार्य कर रहे हैं। कहीं से भी जनहानी की सूचना नहीं आई है। अधिकतर घटना पेड़ और खंभे गिरने की हैं: NDRF के 6 बटालियन में सहायक कमांडेंट राकेश सिंह बिष्ट, नलिया pic.twitter.com/Sv6mYkxvvM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
पश्चिम रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, सुमित ठाकुर ने बताया कि आज 2 ट्रेनें रद्द, 1 ट्रेन का शॉर्ट टर्मिनेट और 2 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट किया गया. इसके साथ ही चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 100 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 40 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 40 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है.
2 trains cancelled, 1 train short-terminated and 2 trains short-originated today. With this, 100 trains have been cancelled, 40 trains have been short-terminated, while 40 trains short-originated as a precautionary measure, in view of the safety of passengers & train operations,…
— ANI (@ANI) June 16, 2023
चक्रवात 'बिपरजॉय' के कल गुजरात तट पर पहुंचने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने द्वारका जिले के रूपेन बंदर के निचले इलाकों से फंसे दो लोगों को बचाया.
#WATCH | NDRF team rescues two stranded people from the low-lying areas of Rupen Bandar in Dwarka district after cyclone 'Biparjoy' made landfall along the Gujarat coast yesterday.
— ANI (@ANI) June 16, 2023
(Video Source: NDRF) pic.twitter.com/OdfDqpjTlN
आईएमडी के अनुसार अभी भी गुजरात में चक्रवात बिपरजोय के चलते हवा की गति 85-95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. दोपहर तक हवा के 65-75 किमी प्रति घंटे से 85 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. आज आधी रात तक यह 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाएगी. यही वजह है कि प्रभावित इलाकों में अब भी चक्रवात का तेज असर देखा जा सकता है. सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण राजस्थान में तेज हवाएं चलती रहेंगी. यहां हवा की चेतावनी जारी की गई है.
(इनपुट: कुमार कुणाल)
आईएमडी के महानिदेशक, डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि दक्षिण और दक्षिण राजस्थान क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बाडमेर और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई हैं.
(इनपुट: मिलन शर्मा)
गुजरात में 3 हाईवे बंद कर दिए गए हैं और 4600 गांव तूफान से प्रभावित हुआ हैं. वहीं बिजली आपूर्ति बहाल करने के मामले में अभी 1000 गांव बचे है. चक्रवात ता असर कुछ 5120 बिजली के खंभों पर देखने को मिला है और 581 पेड़ उखड़ गए हैं.
चक्रवात बिपरजॉय इस वक्त गुजरात और पाकिस्तान की सीमा पर मौजूद है और जल्द ही ये पाकिस्तना की सीमा में प्रवेश करने वाला है. इसके साथ ही ये आगे बढ़ते हुए राजस्थान में प्रवेश कर जाएगा.

आईएमडी के महानिदेशक, डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा, चक्रवात बिपारजॉय पूर्व-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया है और गुजरात में भुज से 30 किमी दूर केंद्रित है. शाम तक, यह सौराष्ट्र और कच्छ और आसपास के क्षेत्रों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गहरे दबाव में परिवर्तित हो जाएगा.
Cyclone Biparjoy has moved east-northeastwards and is centered 30km from Bhuj in Gujarat. By evening, it will convert into a deep depression over Saurashtra and Kutch and adjoining areas with 50-60kmph gusting to 70kmph: Dr Mrityunjay Mohapatra, DG, IMD pic.twitter.com/UBRAF8v5XJ
— ANI (@ANI) June 16, 2023
चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के कल गुजरात तट से टकराने के बाद एनडीआरएफ कर्मियों ने भुज में सड़क निकासी अभियान चलाया.
#WATCH | Gujarat: NDRF Personnel conduct road clearance operation in Bhuj after cyclone 'Biparjoy' made landfall along the Gujarat coast yesterday. pic.twitter.com/QtNdJzKmUu
— ANI (@ANI) June 16, 2023
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव का आकलन किया.
#WATCH | Gujarat CM Bhupendra Patel assesses the impact of cyclone #Biparjoy, at the State Emergency Operation Center in Gandhinagar pic.twitter.com/xgRN7GjfCF
— ANI (@ANI) June 16, 2023
मांडवी में गांधीनगर नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी के दस्तूर का कहना है कि मांडवी में कई पेड़ गिर गए हैं. हवा की गति आज भी बहुत अधिक है और इससे अधिक नुकसान हो सकता है. अग्निशमन विभाग की एक टीम यहां सड़क सफाई अभियान में लगी हुई है.
Gujarat | A number of trees have fallen in Mandvi. The wind speed is really high today, and it may cause more damage. One team of the Fire department is engaged in road clearance operation here: K. Dastur, Chief Fire Officer of Gandhinagar Municipal Corporation at Mandvi pic.twitter.com/FqrL2d1wwh
— ANI (@ANI) June 16, 2023
चक्रवात 'बिपरजॉय' के कल गुजरात तट पर टकराने के बाद भुज के कई इलाकों में जलभराव देखा गया.
#WATCH | Gujarat: Waterlogging witnessed in several areas of Bhuj after cyclone 'Biparjoy' made landfall along the Gujarat coast yesterday pic.twitter.com/Vzwqq1T8Kf
— ANI (@ANI) June 16, 2023
गुजरात में चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' का प्रभाव इतना हुई जगह-जगह पानी, उखड़े पेड़ और टूटे खंबे नजर आ रहे हैं. अब एनडीआरएफ कर्मियों द्वारा द्वारका में सड़क साफ करने का अभियान चलाया जा रहा है. ताकि आम जिंदगी पटरी पर लौट सके.
#WATCH | Gujarat witnesses cyclone ‘Biparjoy’ impact; NDRF Personnel conduct road clearance operation at Dwarka.
— ANI (@ANI) June 16, 2023
(Video Source: NDRF) pic.twitter.com/lDykbyTXRL
गुजरात के जगह-जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. मांडवी में उखड़े हुए पेड़ों को हटाने के लिए अर्थमूविंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. गुजरात के कच्छ जिले के तटीय शहरों में अब भी बारिश जारी है.
#WATCH | Earthmoving machine being used to clear uprooted trees in Mandvi as rainfall continues to lash the coastal town in Kachchh district of Gujarat pic.twitter.com/9pGODNYulC
— ANI (@ANI) June 16, 2023
कच्छ जिले में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अभी, मुंद्रा, जखुआ, कोटेश्वर, लकफाट और नालिया में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है. वहीं, तटीय जिलों के कई हिस्सों में सड़कों की सफाई का काम चल रहा है.
Cyclone Biparjoy Updates: गुजरात के मांडवी इलाके में अभी भी मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. इस इलाके में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है तो वहीं, सड़कें भी पानी में डूबी नजर आ रही हैं.
Cyclone Biparjoy Live Updates: गुजरात के मांडवी में अभी भी तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है. वीडियो में देखें कैसे तेज हवाओं से एक बाइक और स्कूटी पलट गईं.
चक्रवात का असर: मोरबी में तेज हवाओं के चलते बिजली के तार और खंभे टूट गए, जिससे मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली गुल हो गई.
बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना कस्बे में तेज हवा के कारण खंभे, पेड़ उखड़ गए. मौसम विभाग ने चक्रवात के असर को देखते हुए इलाके में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो बाड़मेर जिले में सुबह 11 बजे के बाद भारी बारिश हो सकती है.
गुजरात के कच्छ जिले में गुरुवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए. वहीं, कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और समुद्र के पास निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति नजर आई.
गुजरात के तट पर चक्रवात की स्थिति पर लगातार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल नजर रख रहे हुए हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल ने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए. वहीं, पीएम मोदी ने तूफान को लेकर गुजरात के सीएम से फोन पर बात की, तूफान से हुए नुकसान और एशियाटिक शेरों के बारे में जानकारी ली.
Biparjoy Tracker: चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से आज राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ हिस्सों में 200 मिमी बारिश होगी.