जी20 समिट के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर भी लॉन्च हुआ. इस लॉन्च इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, ईटली की प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी व अन्य नेता मौजूद रहे. इसे लेकर पीएम मोदी मे भी ट्वीट (X) करते हुए कहा कि, जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकोनॉमिक्स कॉरिडोर कार्यक्रम के लिए साझेदारी में अपनी टिप्पणी साझा कर रहा हूं. इस X में वह इस लॉन्चिंग के बारे में बोलते दिख रहे हैं.
पीएम मोदी ने जताई खुशी
भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर और वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के लिए साझेदारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुझे इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए बहुत खुशी हो रही है. आज हम सबने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न होते हुए देखा है. आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यम होगा.
ये पूरे विश्व में कनेक्टिविटी और विकास को टिकाऊ दिशा प्रदान करेगा." भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यह ऐतिहासिक है. ये अब तक का सबसे सीधा कनेक्शन होगा जो व्यापार को तेज करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि, हमारा मानना है कि विभिन्न देशों के बीच संपर्क से न केवल व्यापार बढ़ता है बल्कि उनके बीच विश्वास भी बढ़ता है. कनेक्टिविटी पहल को बढ़ावा देकर, हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम दर्शन से चिपके रहें. इनमें अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करना, सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना शामिल है.
G-20 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यमः पीएम मोदी
आज हम सभी ने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौते को संपन्न होते देखा है. आने वाले समय में यह भारत, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का एक प्रभावी माध्यम होगा. यह दुनिया भर में कनेक्टिविटी और विकास को स्थायी दिशा प्रदान करेगा. मजबूत कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर मानव सभ्यता के विकास का मूल आधार है. भारत ने अपनी विकास यात्रा में इस विषय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.
आज हम सब एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौते के साक्षी बने हैं. आने वाले समय में यह भारत, पूर्वी एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का एक प्रभावशाली माध्यम बनेगा। यह पूरी दुनिया को कनेक्टिविटी और विकास के लिए एक स्थायी दिशा प्रदान करेगा. हमने ग्लोबल साउथ के कई देशों में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में ऊर्जा, रेलवे, जल, प्रौद्योगिकी पार्क जैसे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को लागू किया है. इन प्रयासों में हमने डिमांड आधारित और पारदर्शी दृष्टिकोण पर विशेष जोर दिया है.
मजबूत कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर मानव सभ्यता के विकास का मूल आधार है. भारत ने अपनी विकास यात्रा में इस विषय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. भौतिक बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सामाजिक, डिजिटल और वित्तीय बुनियादी ढांचे में निवेश किया जा रहा है. इसलिए हम विकसित भारत की मजबूत नींव रख रहे हैं.
बाइडन ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आर्थिक कॉरिडोर की घोषणा करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि, 'यह वाकई एक बड़ी बात है. मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहना चाहता हूं. एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य जो इस जी 20 शिखर सम्मेलन का फोकस है, पर ही आधारित है. कई मायनों में, उस साझेदारी का भी प्रतीक है जिसके बारे में हम आज बात कर रहे हैं. एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए हम इकोनॉमिक कॉरिडोर तैयार करेंगे.