चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए सात या आठ अक्टूबर को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के अंतिम चरण में चुनाव आयोग की टीम आखिरी दो राज्यों राजस्थान और तेलंगाना का दौरा करेगी. चुनाव आयोग की टीम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम का दौरा पहले ही कर चुकी है.
आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सहित तीनों आयुक्त, अन्य उपायुक्त और आयोग के कई विभागों के सचिव और निदेशक भी दोनों राज्यों के दौरे पर जाएंगे. आयोग की टीम 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक तीन दिन राजस्थान में रहेगी. इसके बाद दो दिन दिल्ली में रहने के बाद तीन अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक तेलंगाना का दौरा करेगी. वहां से लौटने के बाद आयोग कभी भी चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.
पिछली बार 2018 में चुनाव आयोग ने इन राज्यों में मौजूदा विधानसभा चुनाव के लिए छह अक्तूबर 2018 को घोषणा की थी. आयोग ने नक्सल प्रभावित इलाकों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान करवाया था.पहले चरण में 12 नवंबर को 18 सीटों पर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 हलकों में वोट डाले गए थे. मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में ही मतदान करवाया गया था.
मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को जबकि राजस्थान और तेलंगाना में सात दिसंबर को वोट डलवाकर 11 दिसंबर को सभी पांचों विधानसभा की मतगणना और नतीजे भी घोषित हो गए थे.
इन 5 राज्यों में होने हैं चुनाव
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल इस साल दिसंबर से जनवरी 2024 तक है. 40 सीटों वाले मिजोरम में 17 दिसंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. वहीं, छत्तीसगढ़ का कार्यकाल 3 जनवरी, एमपी का 6 जनवरी, राजस्थान का 14 जनवरी और तेलंगाना का 16 जनवरी को कार्यकाल खत्म हो रहा है.