scorecardresearch
 
Advertisement

Assembly election 2023 dates Live Updates: त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग, 2 मार्च को आएंगे नतीजे

संजय शर्मा | नई दिल्ली | 18 जनवरी 2023, 3:28 PM IST

नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, मेघालय विधानसभा का 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है. ऐसे में तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 में तीनों राज्यों में 2 चरणों में चुनाव हुआ था. पहले चरण में 18 फरवरी को त्रिपुरा में, तो दूसरे चरण में 27 फरवरी को मेघालय और नगालैंड में वोटिंग हुई थी. 3 मार्च 2018 को नतीजे आए थे.

त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में चुनाव तारीखों का ऐलान (फाइल फोटो) त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में चुनाव तारीखों का ऐलान (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज तारीखों का ऐलान कर दिया. तीनों राज्यों में पिछली बार की तरह दो चरणों में चुनाव होंगे. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा. तो वहीं, नगालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों में 2 मार्च को नतीजे आएंगे. त्रिपुरा में जहां बीजेपी की सरकार है, तो वहीं मेघालय और नगालैंड में बीजेपी सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है. तीनों राज्यों में पिछले साल फरवरी में ही वोटिंग हुई थी. तीनों राज्यों में 60 विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में सरकार बनाने के लिए बहुमत के लिए 31 का आंकड़ा चाहिए. 

3:03 PM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में 16 फरवरी और नगालैंड-मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा में 16 फरवरी और नगालैंड-मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों के नतीजे 2 मार्च को आएंगे.

3:00 PM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड: कहां कितने वोटर?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
2:59 PM (2 वर्ष पहले)

तीनों राज्यों में 2.28 लाख नए वोटर जुड़े

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नागालैंड में 2315, मेघालय में 3482 और त्रिपुरा में 3328 बूथ हैं. स्कूलों में बने सभी बूथ पर टॉयलेट्स, बिजली, बैठने के लिए कुर्सी टेबल फर्नीचर बनाए जाएंगे. आयोग उनका इंतजाम कर फिर उन्हीं स्कूलों को तोहफे के तौर पर दे देगा. 

2:49 PM (2 वर्ष पहले)

वोटर लिस्ट हुईं तैयार- मुख्य चुनाव आयुक्त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि वोटर लिस्ट पब्लिश हो गई हैं. तीनों राज्यों में महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने बताया कि नगालैंड में 2,315, मेघालय में 3,482 और त्रिपुरा में 3,328 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 50% पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग की जाएगी. 

 

 

Advertisement
2:43 PM (2 वर्ष पहले)

लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं- मुख्य चुनाव आयुक्त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि तीनों राज्यों का चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दौरा किया था. इस दौरान वहां के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने फीडबैक दिया. कुछ ही राज्य ऐसे हैं, जहां चुनाव के बाद और पहले हिंसा की घटनाएं देखने को मिलती हैं. हाल ही में दो राज्यों में चुनाव हुए हैं, वहां ऐसी कोई हिंसा चुनाव के दौरान नहीं हुई. राजीव कुमार ने कहा, लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. हमें उम्मीद है कि इन चुनाव में भी हिंसा देखने को नहीं मिलेगी. 

2:40 PM (2 वर्ष पहले)

तीनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, यह साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव से संबंधित पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है. इस साल और चुनाव होंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस होती रहेंगी. राजीव कुमार ने बताया कि नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में क्रमश: 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को विधानसभा चुनाव का कार्यकाल खत्म हो रहा है. तीनों राज्यों में 60-60 सीटें हैं. इन तीनों राज्यों में महिलाओं की वोटिंग में भागीदारी ज्यादा रही है. 

2:32 PM (2 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
2:17 PM (2 वर्ष पहले)

कहां कितनी सीटें, बहुमत के लिए क्या आंकड़ा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा: कुल सीटें- 60, बहुमत- 31
मेघालय: कुल सीटें-60, बहुमत- 31
नगालैंड: कुल सीटें- 60, बहुमत- 31

2:16 PM (2 वर्ष पहले)

नगालैंड में NDPP और भाजपा गठबंधन की सरकार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नगालैंड: नगालैंड में NDPP और भाजपा गठबंधन की सरकार है. यहां 2018 से पहले नगा पीपुल्स फ्रंट सत्ता (NPF) में था. लेकिन चुनाव से पहले NPF दो गुटों में बंट गई. राज्य के मुख्यमंत्री रहे नेफ्यू रियो ने बागी नेताओं के साथ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) बनाई थी. NDPP को 18 तो भाजपा को 12 सीटों पर जीत मिली. नेफ्यू रियो राज्य के मुख्यमंत्री बने. NDPP के सत्ता में आने के बाद NPF के तमाम विधायक गठबंधन में शामिल हो गए. 

Advertisement
2:16 PM (2 वर्ष पहले)

मेघालय में बीजेपी सत्ताधारी गठबंधन में शामिल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मेघालय: 2018 में मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी और भाजपा गठबंधन की सरकार बनी थी. हालांकि, चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन एनपीपी ने बीजेपी और अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. एनपीपी के कोनराड संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री हैं. 

2:16 PM (2 वर्ष पहले)

कहां किसकी सरकार?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार: बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 25 सालों के वाम किले को ढहा दिया था. बीजेपी ने यहां 35 सीटों पर जीत हासिल की थीं. वहीं, गठबंधन में उसकी सहयोगी स्वदेशी पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) 8 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब रही. इस प्रकार बीजेपी गठबंधन ने 59 सीटों में से 43 सीटों पर विजय हासिल की थी. वहीं, सीपीआई (एम) को 16 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने बिप्लब देब को मुख्यमंत्री बनाया था. 2022 में भाजपा ने उनकी जगह माणिक साह को राज्य की कमान सौंपी है. 

2:16 PM (2 वर्ष पहले)

कहां कब खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, मेघालय विधानसभा का 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है. ऐसे में तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 में तीनों राज्यों में 2 चरणों में चुनाव हुआ था. पहले चरण में 18 फरवरी को त्रिपुरा में, तो दूसरे चरण में 27 फरवरी को मेघालय और नगालैंड में वोटिंग हुई थी. 3 मार्च 2018 को नतीजे आए थे. 

Advertisement
Advertisement