हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 3.5 थी. भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 57 किमी-उत्तर-उत्तर पश्चिम में था.
भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 46 मिनट पर महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप की तीव्रता काफी कम थी. ऐसे में अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
Earthquake of Magnitude:3.5, Occurred on 13-05-2022, 07:46:43 IST, Lat: 32.71 & Long: 76.12, Depth: 5 Km ,Location: 57km NNW of Dharamshala, Himachal Pradesh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/eMnDNG9rms @Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/c96NdIvhmP
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 13, 2022
11 मई को उत्तराखंड में आया था भूकंप
इससे पहले 11 मई को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जहां भूकंप आया था, वो नेपाल सीमा के पास का क्षेत्र है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी. हालांकि, इस दौरान भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
भूकंप आने पर इन बातों का रखें ध्यान
भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है. भूकंप आने पर अगर हम घबराने की वजह कुछ खास बातों का ध्यान रखें, तो आसानी से सुरक्षित बच सकते हैं.
1- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं.
2- खुले मैदान की ओर भागें. भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती.
3- किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों.
4- अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेस्ट होता है.
5- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें.
6- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.