दिल्ली में शुक्रवार सुबह ही तेज बारिश के बाद राजधानी में कई जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. पिछले कुछ महीनों से जल संकट से जूझ रही दिल्ली की सड़कें पहली बारिश में ही पानी से लबाबल हो गईं. इस बीच अरविंद केजरीवाल सरकार में जल मंत्री आतिशी के आवास के बाहर और भीतर पानी भर गया है.
आतिशी के घर के बाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आतिशी के आवास के बाहर पानी भरा है. सिर्फ बाहर ही नहीं बल्कि अंदर भी पानी देखा जा सकता है.
बता दें कि जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली में पानी सप्लाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन किया था. लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद उन्होंने ये अनशन हाल ही में खत्म कर दिया था.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ ही शुक्रवार को मॉनसून का आगाज हो गया है. राजधानी में आज इतनी बारिश हुई कि इसने 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब हाल ये हो गया है कि सड़कों पर पानी भरा है, लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं. मोहल्ले और बस्तियां सब डूबी नजर आ रही हैं. हर जगह लोगों की परेशानियां बढ़ी हैं.
साल 1936 के बाद जून महीने में 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश है. उस साल 28 जून को 235.5 मिमी बारिश हुई थी. दिल्ली में जून के पूरे महीने में औसतन 80.6 मिमी बारिश होती है.
बीते 24 घंटे में ही उससे लगभग तीन गुना बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. सुबह ऑफिस और काम पर जाने वालों को जाम और जलभराव से जूझना पड़ा.