सपा सांसदों के संसद मार्ग मस्जिद दौरे मामले में मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सपा सांसदों के इस दौरे को लेकर जांच का आदेश दिया है. उन्होंने इस मामले में जांच का आदेश बीजेपी नेता जमाल सिद्दीकी की शिकायत के बाद दिए हैं.
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संसद मार्ग पर स्थित मस्जिद में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों के दौरे को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. ये कदम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी की शिकायत के बाद उठाया गया है. उन्होंने सपा सांसदों के दौरे को राजनीतिक बैठक करार दिया और इसकी कड़ी निंदा की. वहीं, सिद्दीकी ने पहले मांग की थी कि सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को संसद मस्जिद के इमाम के पद से हटाया जाए.
लगाए जा रहे हैं बेतुके आरोप: सपा सांसद
वहीं, मस्जिद दौरे की जांच के आदेश पर सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बेतुके आरोप लगाए जा रहे हैं. बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करने के लिए जानी जाती है. वे जितनी चाहें उतनी बार जांच कर सकते हैं. उन्हें कुछ भी गलत नहीं मिलेगा.
सपा सांसद ने कहा, 'हम वहां नमाज़ पढ़ने जाते हैं. हमारे नेता अखिलेश यादव मोहिबुल्लाह नदवी के निमंत्रण पर वहां गए थे, अगर ईमानदारी से जांच की जाए तो कुछ भी सामने नहीं आएगा.'
सिद्दीकी ने की नदवी को हटाने की मांग
सिद्दीकी ने दिल्ली की सीएम को पत्र लिखकर मस्जिद के इमाम के पद से नदवी को तत्काल हटाने की मांग की है, क्योंकि उन्होंने रामपुर के सांसद पर मस्जिद को अपनी निजी संपत्ति के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि नदवी सपा सांसद डिंपल यादव को भी मस्जिद ले गए, जबकि वहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.
सिद्दीकी ने आरोप लगाया, 'मस्जिद की पहली मंजिल पर महिलाओं के बैठने के लिए जगह है। यह ध्यान देने योग्य है कि डिंपल यादव का पहनावा भी मस्जिद के नियमों के खिलाफ था.'
सिद्दीकी ने कहा, 'मोहिबउल्लाह नदवी इस मस्जिद को अपनी निजी संपत्ति के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और वहां समाजवादी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं जो एक इमाम के तौर पर नहीं किया जा सकता.'
21 जुलाई को सपा सांसदों ने किया मस्जिद का दौरा
दरअसल, 21 जुलाई को सपा प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, जियाउर रहमान बर्क समेत अन्य सपा नेताओं ने संसद सत्र स्थगित होने के बाद संसद मार्ग की मस्जिद का दौरा किया था. इस मस्जिद के इमाम सपा के रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी हैं.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने इस दौरे को राजनीतिक बैठक करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की और इसे मस्जिद के नियमों का उल्लंघन बताया.
इसके अलावा बरेली स्थित ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी की एक मस्जिद के इमाम पद से मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को हटाने की मांग की थी.
पत्र में बरेलवी ने कहा कि मस्जिद के अंदर समाजवादी पार्टी की बैठक आयोजित करके मस्जिद की पवित्रता का उल्लंघन किया गया है और मुसलमानों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई.