भारत में इजरायल के पूर्व राजदूत डेनियल कार्मन (Daniel Carmon) ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि हमास से युद्ध के दौरान इजरायल को भारत शायद इसलिए हथियारों की सप्लाई कर रहा है क्योंकि करगिल युद्ध के समय इजरायल ने भारत की सहायता की थी.
डेनियल ने इजरायल के वाईनेटन्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि इजरायल उन कुछ देशों में शामिल है, जिन्होंने 1999 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान भारत को हथियार मुहैया कराए थे.
उन्होंने कहा कि भारतीय हमेशा हमें याद दिलाते हैं कि करगिल युद्ध के दौरान इजरायल उनके साथ था. भारतीय इसे भूलते नहीं हैं और शायद हमास से युद्ध के दौरान इसलिए भारत, इजरायल को हथियार मुहैया कराकर सपोर्ट कर रहा है.
1999 युद्ध के दौरान इजरायल ने भारत को गोला-बारूद और ड्रोन सहित सैन्य साजो-सामान और उपकरण मुहैया कराए थे. डेनियल का ये बयान उन रिपोर्टों के बीच में आया है, जिनमें कहा गया कि भारत ने हमास के साथ युद्ध के दौरान इजरायल को ड्रोन और हथियार बरामद कराए हैं.
बता दें कि फरवरी में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारत ने गाजा में युद्ध के दौरान इजरायल को 900 हर्मन्स ड्रोन मुहैया कराए थे. हालांकि, भारत ने अभी तक इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की है और ना ही डेनियल के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. मालूम हो कि डेनियल 2014 से 2018 तक भारत में इजरायल के राजदूत थे.