scorecardresearch
 

Chinnaswamy Stadium हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख की जगह मिलेगा 25 लाख मुआवजा

Chinnaswamy Stadium Stampede: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई दर्दनाक घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई दर्दनाक घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का आदेश दिया है.

इससे पहले राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की थी, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह राशि बढ़ाने का निर्णय लिया. सीएम सिद्धारमैया ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द यह मुआवजा दिया जाए ताकि उन्हें आर्थिक राहत मिल सके. गौरतलब है कि स्टेडियम में हुई इस त्रासदी ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है.

11 लोगों की जान चली गई थी
यह हादसा तब हुआ जब हजारों की भीड़ RCB के 18 साल बाद IPL ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में जाने के लिए उमड़ी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हो गए थे.

Advertisement

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ दो अधिकारियों का इस्तीफा 
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए हादसे के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई.एस. जयराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों अधिकारियों ने यह कदम नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उठाया है.

गौरतलब है कि इस हादसे के बाद RCB, KSCA और इवेंट मैनेजमेंट फर्म DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इसके बाद KSCA और RCB ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. वहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर रिपोर्ट तलब की है. अगली सुनवाई 10 जून को होगी.

पहली बार IPL ट्रॉफी जीतने के बाद बेंगलुरु में हुआ जोरदार स्वागत
IPL 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. इस ऐतिहासिक जीत के बाद बुधवार को जब RCB टीम बेंगलुरु पहुंची, तो एयरपोर्ट पर हजारों फैन्स ने उनका भव्य स्वागत किया. टीम जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलने के लिए विधान सौध (कर्नाटक विधानसभा) की ओर रवाना हुई, तो रास्ते भर फैंस तालियों और नारों से उनका उत्साहवर्धन करते नजर आए. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली RCB टीम के सम्मान में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भव्य विक्ट्री परेड आयोजित की गई, जिसमें हजारों समर्थकों ने हिस्सा लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement