श्रीलंका और भारत के बीच यात्री नाव सेवा शुरू होने में और देरी होगी. श्रीलंका के एक वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली द्वारा नाव सेवा के लिए चुने गए बंदरगाह को बदलने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच बहुप्रतीक्षित यात्री नाव सेवा में और देरी होगी. नाव सेवा अप्रैल में शुरू होनी थी.
न्यूजफर्स्ट लंका की रिपोर्ट के अनुसार, बंदरगाह, जहाजरानी और विमानन मंत्री निमल सिरिपाला डी सिल्वा ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच यात्री नाव सेवा शुरू होने में देरी होगी. मंत्री ने कहा कि भारत ने नाव सेवा के लिए जो बंदरगाह चुना था, उसे बदल दिया है.
रिपोर्ट में मंत्री के हवाले से कहा गया है कि भारत ने तमिलनाडु में नागापट्टनम बंदरगाह पर सुविधाएं बढ़ाने के लिए कुछ और दिन का समय मांगा है. इससे पहले मंत्री ने कहा था कि पुडुचेरी के कराईकल और श्रीलंका के जाफना जिले के बंदरगाह कांकेसंथुराई के बीच नौका सेवा 29 अप्रैल से शुरू होगी.