scorecardresearch
 

Ram Mandir Pran Pratishtha: सुंदरकांड, शोभा यात्रा और आरती... दिल्ली में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ये है AAP का प्लान

विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली भी भगवान राम के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. जहां एक तरफ दिल्ली की सभी विधानसभाओं में विगत मंगलवार को संकट मोचन बजरंगबली की अराधना के लिए सुंदरकांड का पाठ कराया गया. वहीं, मंगलवार को जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उस दौरान दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं. 

Advertisement
X
आप विधायक दिलीप पांडेय (फाइल फोटो)
आप विधायक दिलीप पांडेय (फाइल फोटो)

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली के राजनीतिक दल भी तैयार हैं. आम आदमी पार्टी 22 जनवरी को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड, शोभायात्रा, आरती, प्रसाद वितरण समेत कई तरह के आयोजन करेगी. 

आम आदमी पार्टी नेता दिलीप पांडे ने रामायाण के एक श्लोक ‘‘आदौ रामतपोवनादि गमनं हत्वा मृग कांचनम्. वैदेही हरणं जटायु मरणं सुग्रीवसंभाषणम्. बालीनिर्दलनं समुद्रतरणं लंकापुरीदाहनम्. पश्चाद्रावण कुंभकर्णहननं एतद्धि श्री रामायणम..’’ का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान राम मानवता के आदर्श हैं, जिनसे पूरा देश मनुष्यता की प्रेरणा लेता है. ऐसे रघुकुल में जन्मे भगवान श्रीराम के आगमन में पूरा देश राममय हुआ पड़ा है. पूरा देश कतारबद्ध हाथ जोड़कर भगवान श्रीराम का स्वागत कर रहा है. वहीं, इस पुण्य प्रदायनी प्रक्रिया में दिल्ली वाले भी पीछे नहीं है. 

विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली भी भगवान राम के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. जहां एक तरफ दिल्ली की सभी विधानसभाओं में विगत मंगलवार को संकट मोचन बजरंगबली की अराधना के लिए सुंदरकांड का पाठ कराया गया. वहीं, मंगलवार को जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उस दौरान दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं. 

Advertisement

इस सुखद और सौभाग्यशाली अवसर पर दिल्ली की 70 विधानसभाओं में से 44 में कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. करीब 7 जगहों पर भगवान राम के आगमन पर शोभायात्रा निकाली जा रही है. वहीं, 3 विधानसभाओं में फिर से सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है. वहीं, 16-17 विधानसभाओं में आरती के बाद फल प्रसाद के वितरण का कार्यक्रम रखा गया है. यानी पूरी दिल्ली में सभी 70 विधानसभाओं में कई जगहों पर आरती, सुंदरकांड, शोभायात्रा, फल प्रसाद वितरण का कार्य़क्रम रखा गया है. 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेरणा और निर्देश से दिल्ली में देश की सबसे अच्छी रामलीला का मंचन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 20 जनवरी से हुई है और जो 22 जनवरी तक चलेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी मंत्री, विधायक, पार्षद, नेता और कार्यकर्ताओं को कहा है कि जहां भी शोभायात्रा निकाली जा रही है, उसका हिस्सा बनिए. जहां भंडारा हो रहा है, वहां अपनी सेवा दीजिए और इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बनिए. भगवान राम के आगमन पर हर उस रास्ते में नजर आइए, जहां उनके स्वागत में शोभायात्रा निकाली जा रही है, जहां भंडारा हो रहा है. 

अरविंद केजरीवाल के अयोध्या जाने के सवाल पर विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि अयोध्या तक रामलला के दर्शन को जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाएंगी. भगवान श्रीराम किसी एक राजनैतिक दल के नहीं हैं. वह पूरे देश की मर्यादा के सर्वाेच्च प्रतिमान हैं. वह मनुष्यता को विभुषित करने वाले भारतीय सभ्यता के सबसे बड़े आदर्श हैं. ऐसे में उनके दर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जरूर जाएंगे और पार्टी के सभी नेता कतारबद्ध होकर सपरिवार जरूर जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement