scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 जुलाई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 7 जुलाई (सोमवार) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे. अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर परफॉर्म कर रही है.

Advertisement
X
ईरान-इजरायल जंग के बाद पहली बार ट्रंप से मिलेंगे नेतन्याहू. (AP Photo)
ईरान-इजरायल जंग के बाद पहली बार ट्रंप से मिलेंगे नेतन्याहू. (AP Photo)

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 7 जुलाई (सोमवार) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे. अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर परफॉर्म कर रही है. मध्य प्रदेश पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक सिपाही ने 12 साल तक ड्यूटी किए बिना 28 लाख रुपये की सैलरी ले ली. चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शिवसेना-यूबीटी के प्रवक्ता संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दक्षिणी राज्य इस मुद्दे पर वर्षों से लड़ रहे हैं. हिंदी थोपे जाने के खिलाफ उनके रुख का मतलब है कि वे हिंदी नहीं बोलेंगे और न ही किसी को हिंदी बोलने देंगे. लेकिन महाराष्ट्र में हमारा रुख ऐसा नहीं है. पढ़ें रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. ईरान-इजरायल जंग के बाद पहली बार ट्रंप से मिलेंगे नेतन्याहू, जानें- किन मुद्दों पर होगी बात 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 7 जुलाई (सोमवार) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे. इस अहम बैठक में गाज़ा में युद्धविराम की कोशिशों और ईरान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये मुलाकात ट्रंप की मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित करने की कोशिशों का हिस्सा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सीनियर सलाहकार और सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज़ (CSIS) की मिडिल ईस्ट डायरेक्टर मोना याकूबियन ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप गाज़ा में सीजफायर को प्राथमिकता दे रहे हैं और ये मुद्दा दोनों नेताओं की मीटिंग में सबसे ऊपर रहेगा. उन्होंने कहा कि ट्रंप कई दिनों से इस दिशा में संकेत दे रहे हैं.
 

Advertisement

2. 'मेट्रो इन दिनों' का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, 'सितारे जमीन पर' और 'F1' को दिया दमदार कॉम्पिटीशन

फिल्म लवर्स के लिए इन दिनों थिएटर्स में कुछ बेहद कमाल की फिल्में लगी हैं. आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' पिछले दो हफ्ते से अपना जादू बिखेर रही है. वहीं हॉलीवुड की 'एफ1: द मूवी' भी अपनी बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी और थ्रिल से लोगों का दिल जीत रही है. इन दोनों फिल्मों के बीच अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' भी रिलीज हुई जिसकी रिलेटेबल कहानी ऑडियंस को पसंद आ रही है. फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ओपनिंग की थी. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर नेट 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसे हर तरफ से अच्छे रिव्यूज ही मिल रहे थे जिससे अंदाजा लगाया गया कि फिल्म की कमाई में शनिवार यानी दूसरे दिन इजाफा देखा जा सकता है.

3. MP गजब है! कांस्टेबल को घर बैठे मिल गई 28 लाख सैलरी, 12 साल से नहीं गया ड्यूटी, पढ़िए फ्रॉड की पूरी कहानी

मध्य प्रदेश पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक सिपाही ने 12 साल तक ड्यूटी किए बिना 28 लाख रुपये की सैलरी ले ली. यह मामला विदिशा जिले के निवासी एक पुलिसकर्मी से जुड़ा है, जिसे 2011 में मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती किया गया था. भर्ती के बाद उसे भोपाल पुलिस लाइन में पोस्ट किया गया और फिर सागर ट्रेनिंग सेंटर के लिए भेजा गया था. लेकिन वह ट्रेनिंग पर पहुंचने की बजाय चुपचाप अपने घर विदिशा लौट गया. उसने न तो किसी अधिकारी को सूचित किया और न ही छुट्टी की अर्जी दी, बल्कि अपनी सर्विस फाइल स्पीड पोस्ट से भोपाल भेज दी. फाइल वहां पहुंच गई और बिना किसी जांच के स्वीकार भी कर ली गई.

Advertisement

4. चिराग पासवान ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, BJP-JDU की बढ़ेंगी मुश्किलें! 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि वह बिहार के हित में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके विरोधी उनके रास्ते में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष ने छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रविवार को आयोजित 'नव संकल्प महासभा' को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया. चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

5. 'हम हिंदी विरोधी नहीं, सिर्फ...', उद्धव ठाकरे की पार्टी ने एमके स्टालिन के स्टैंड से बनाई दूरी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा हिंदी थोपे जाने के खिलाफ लड़ाई में उद्धव और राज ठाकरे को समर्थन दिए जाने के एक दिन बाद, उद्धव सेना ने स्पष्टीकरण जारी करके कहा कि ठाकरे बंधुओं का विरोध हिंदी के खिलाफ नहीं था बल्कि प्राइमरी तक के स्कूलों में इसे तीसरी भाषा के रूप में शामिल करने के फैसले के खिलाफ था. शिवसेना-यूबीटी के प्रवक्ता संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, 'दक्षिणी राज्य इस मुद्दे पर वर्षों से लड़ रहे हैं. हिंदी थोपे जाने के खिलाफ उनके रुख का मतलब है कि वे हिंदी नहीं बोलेंगे और न ही किसी को हिंदी बोलने देंगे. लेकिन महाराष्ट्र में हमारा रुख ऐसा नहीं है. हम हिंदी बोलते हैं... हमारा रुख यह है कि प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी के लिए सख्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी लड़ाई यहीं तक सीमित है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement