scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 अप्रैल 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज (रविवार) का दिन काफी अहम है. पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए आज का दिन फैसले का दिन है. ये दिन इमरान खान के सियासी करियर को तय करने वाला है. वहीं, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में रात के वक्त आकाश में बिजली की चमक जैसी एक लकीर का एक आश्चर्यजनक फुटेज नजर आया है. जानिए रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (File Pic)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (File Pic)

खबरों के लिहाज से आज (रविवार) का दिन काफी अहम है. पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए आज का दिन फैसले का दिन है. ये दिन इमरान खान के सियासी करियर को तय करने वाला है. संसद के भीतर इमरान खान को बहुमत साबित करना है, लेकिन नंबर गेम में वो पिछड़ते दिख रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में रात के वक्त आकाश में बिजली की चमक जैसी एक लकीर का एक आश्चर्यजनक फुटेज नजर आया है. जानिए रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

रमजान के पहले दिन ही इमरान खान का इम्तिहान, पाकिस्तानियों को दिलाई कर्बला और इमाम हुसैन की याद
 
पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए आज का दिन फैसले का दिन है. ये दिन इमरान खान के सियासी करियर को तय करने वाला है. संसद के भीतर इमरान खान को बहुमत साबित करना है, लेकिन नंबर गेम में वो पिछड़ते दिख रहे हैं, बावजूद वह हार मानने को तैयार भी नहीं है. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले हिंसा न हो इसके लिए राजधानी इस्लामाबाद में धारा-144 लागू कर दी गई है.

उल्कापिंड या चीनी सैटेलाइट? MP से गुजरात तक आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी, लोग हैरान

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आसमान में शनिवार देर शाम लोगों को एक अजीब सी रोशनी दिखाई दी. आसमान में इस तरह का आग का गोला देख हर कोई हैरान रह गया. आसमान में होने वाली इस अजब-गजब घटना का वीडियो भी लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों ने डर जाहिर किया है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि यह किसी सोची समझी साजिश का हिस्सा है.

Advertisement

'मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद करवाएं नहीं तो हम तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाएंगे...' राज ठाकरे की धमकी

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने शनिवार को राज्य सरकार को मस्जिदों में बजने वाले लाउड स्पीकर को लेकर चेतावनी दी है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शन‍िवार को मांग की क‍ि मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने चाह‍िए. अगर जल्द ही ऐसा नहीं होता है तो वह तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाएंगे.

यूक्रेन: कीव को मुर्दाघर बनाकर निकले रूसी सैनिक, सड़कों पर लाशें-बुका की कब्रगाह में मिले 280 शव

यूक्रेन-रूस युद्ध के 39वें दिन यूक्रेन की सेना ने कीव शहर को रूसी सैनिकों से एक बार फिर से छीनकर अपने कब्जे में कर लिया है. लेकिन कीव शहर का जो मंजर है वो दिल दहलाने वाला है. मात्र एक महीने पहले तक चमचमाता शहर कीव आज एक मुर्दाघर में तब्दील हो गया है.
 

IPL 2022: मैच से पहले कप्तान ऋषभ पंत से हुई थी ये चूक, हंसी नहीं रोक पाए हार्दिक पंड्या, Video

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पंत जब टॉस के लिए मैदान पर उतरते हैं, तो उनकी प्रतिद्वंद्वी कप्तान के साथ हंसी-मजाक होती है. अबकी बार गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या का नंबर था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement