आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सरकार को जमकर घेरा. वहीं, भारत ने अपनी स्वदेशी शॉर्ट-रेन्ज बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रलय' के दो लगातार सफल परीक्षण किए. इन खबरों के अलावा, संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकियों को मार गिराया है. पढ़ें मंगलवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
संसद में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा चल रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "जिस वक्त ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, वास्तव में शुरू होने से पहले ही, विपक्ष ने खुद को, सभी दलों ने, प्रतिबद्ध किया कि हम सेनाओं और भारत की निर्वाचित सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे."
500 km रेंज, 700 किलो विस्फोटक... भारत की प्रलय मिसाइल का लगातार दो सफल परीक्षण
भारत ने अपनी स्वदेशी शॉर्ट-रेन्ज बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रलय' के दो लगातार सफल परीक्षण कर लिए हैं. पहला परीक्षण 28 जुलाई को और दूसरा 29 जुलाई को ओडिशा तट से दूर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया.
जिबरान-अफगान... पहलगाम के दो गुनहगारों की पहली बार सामने आई तस्वीर, सेना ने किया काम तमाम
संसद में मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकियों को मार गिराया है. अमित शाह ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान मारे गए आतंकियों की पहचान सुलैमान शाह (उर्फ मूसा), हम्जा (उर्फ फैसल अफगान) और जिबरान (हबीब उर्फ छोटू अफगानी) के रूप में हुई है.
AI से लैस होगा यूपी का रोड सेफ्टी मॉडल, हादसों पर नियंत्रण और दस्तावेज जांच होगी हाईटेक
भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की एआई और बिग‑डाटा एनालिटिक्स आधारित सड़क सुरक्षा पायलट परियोजना को औपचारिक मंज़ूरी दे दी है.
ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले फ़ाइनल टेस्ट से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल ग्राउंड के चीफ़ क्यूरेटर ली फ़ोर्टिस के बीच पिच को लेकर ज़बरदस्त बहस हो गई.
अब स्टॉक मार्केट में निवेश होगा मंदिरों का पैसा... सरकार ने दी मंजूरी, 50% अमाउंट कर सकेंगे यूज!
महाराष्ट्र सरकार के नए आदेश के तहत अब धार्मिक ट्रस्ट अपनी कुल राशि का 50 फ़ीसदी तक हिस्सा म्यूचुअल फ़ंड, शेयर्स, ETF और डेट सिक्योरिटीज़ में निवेश कर सकते हैं.
5 साल तक की जेल! ट्रेन से कंबल, तकिया या तोलिया चुराने पर पड़ जाएंगे लेने-के-देने, जानिए नियम
रेलवे से चादर, कंबल, तकिया या तौलिया ले जाना एक दंडनीय अपराध है, क्योंकि ये सभी वस्तुएं रेलवे की संपत्ति होती हैं. अगर कोई यात्री इन्हें चोरी करते पकड़ा जाता है, तो उस पर रेलवे संपत्ति अधिनियम 1966 के तहत ₹1000 जुर्माना या एक साल की जेल हो सकती है. हालांकि कोई शख्स बार-बार ऐसा करता है, तो उसे 5 साल तक की जेल भी हो सकती है.
Microsoft Edge में अब मिलेगा न्यू Copilot Mode, कम बजट में बना सकेंगे विदेश घूमने का प्लान
Microsoft ने अपने Edge ब्राउज़र में नया Copilot मोड पेश किया है, जिससे यूज़र्स को AI-पावर्ड ब्राउज़िंग का अनुभव मिलेगा. यह फ़ीचर अभी टेस्टिंग फ़ेज़ में है. इसके ज़रिए यूज़र्स एक ही कमांड से होटल या फ़्लाइट बुकिंग जैसे काम कर सकते हैं.
राजस्थान में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, सड़कों पर चल रही नाव, 11 जिलों में स्कूल बंद
राजस्थान में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, पाली और सिरोही ज़िलों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है.11 ज़िलों में बारिश के चलते स्कूल की छुट्टी घोषित की गई है.
'पाकिस्तान से खतरा, लेकिन चीन तो राक्षस है...', लोकसभा में अखिलेश यादव ने सरकार को चेताया
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को सरकार की बड़ी नाकामी बताया और कहा कि ये हमला इंटेलिजेंस फेलियर था.