आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने व्यापार के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई रुकवाने की बात कही थी. वहीं, सुरक्षा बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगार तीन आतंकियों को मार गिराया. इन खबरों के अलावा, भारत की 19 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने FIDE वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. पढ़ें सोमवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को लोकसभा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने व्यापार के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई रुकवाने की बात कही थी.
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हाशिम मूसा को भारतीय सेना ने मार गिराया है. ये एनकाउंटर 28 जुलाई को श्रीनगर के लिडवास इलाके में हुआ. हाशिम मूसा न सिर्फ पहलगाम हमले का साज़िशकर्ता है, बल्कि वो सोनमर्ग टनल हमले का भी जिम्मेदार था. हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना का सिपाही रह चुका है.
19 साल की दिव्या देशमुख बनीं शतरंज की वर्ल्ड चैम्पियन, कोनेरू हम्पी को हराकर रचा इतिहास
भारत की 19 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने FIDE वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने दुनिया की शीर्ष महिला शतरंज खिलाड़ियों में शुमार कोनेरू हम्पी को हराकर ये उपलब्धि अपने नाम किया. फाइनल में दोनों भारतीय दिग्गजों के बीच ज़बरदस्त टक्कर हुई. दोनों क्लासिकल गेम्स ड्रॉ रहे, जिसके बाद फैसला रैपिड टाईब्रेकर में हुआ.
ये 4 बड़े कारण... और शेयर बाजार में मचा है हाहाकार, सिर्फ 3 दिन में 13 लाख करोड़ स्वाहा!
भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. दिन के अंत में सेंसेक्स 572 अंकों की गिरावट के साथ 80,891 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 156 अंक गिरकर 24,680 पर क्लोज़ हुआ. पिछले तीन सत्र में सेंसेक्स 2.42 फीसदी और निफ्टी करीब 550 अंक गिर चुका है. इन तीन दिनों में निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं.
लाइव सर्जरी पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, NMC ने जारी किए नए नियम, अब नहीं होगा मुनाफे का खेल
लाइव सर्जरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर NMC ने सख़्त गाइडलाइंस जारी की हैं. अब किसी अस्पताल या डॉक्टर को मनमर्ज़ी से ऑपरेशन को लाइव दिखाने की इजाज़त नहीं होगी. जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि कई निजी अस्पताल मरीजों को बिना पर्याप्त जानकारी दिए लाइव सर्जरी में शामिल कर रहे हैं. इसके बाद ये NMC ने ये गाइडलाइंस जारी की हैं.
थाईलैंड और कंबोडिया में तत्काल सीजफायर पर बनी सहमति, 4 दिन से चल रही थी जंग
थाईलैंड और कंबोडिया कई दिनों तक चली घातक सीमा झड़पों के बाद 'तत्काल और बिना शर्त' सीजफायर पर सहमत हो गए हैं. ये घटनाक्रम मलेशिया द्वारा थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष में मध्यस्थता की पेशकश के बाद सामने आया है. दोनों देशों के बीच 24 जुलाई को झड़प शुरू होने की जानकारी सामने आई थी. दोनों पक्षों की तरफ से हुई गोलाबारी में करीब 11 नागरिक मारे गए हैं.
अमानतुल्लाह खान की बढ़ीं मुश्किलें, वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में ओखला विधायक समेत 11 पर आरोप तय
राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों में अनियमितताओं से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान और 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. सीबीआई का आरोप है कि खान ने 2016 से 2021 तक दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया और नियमों का उल्लंघन कर अवैध नियुक्तियां कीं.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन की वापसी हुई है. ओवर्टन इस सीरीज़ में पहले 3 टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम से रिलीज़ कर दिया गया था.
बिहार SIR केस: सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार, कहा- आधार-EPIC भी फर्जी हो सकते हैं
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में जारी SIR पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सोमवार को हुई सुनवाई को कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से सवाल किया कि आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड को मतदाता पहचान के लिए स्वीकार क्यों नहीं किया जा रहा है. SC ने ECI से इन दस्तावेजों को शामिल करने पर विचार करने और मंगलवार सुबह 10:30 बजे तक जवाब देने को कहा है.
'पीएम बताएं किसके सामने सरेंडर किया?', भारत-PAK सीजफायर पर गौरव गोगोई ने सरकार को घेरा
लोकसभा में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत की. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने का विवरण सदन के सामने रखा. सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस MP गौरव गोगोई ने रक्षा मंत्री पर इस आतंकी हमले से जुड़े मूल सवालों का उत्तर नहीं देने का आरोप लगाया.