scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 2 दिसंबर, 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: यूपी के गाजियाबाद में एक लड़की से रेप करने की घटना सामने आई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. चुनाव नतीजे आने से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. पीएम मोदी ने दुबई में मालदीव के राष्ट्रपति से मुलाकात की.

Advertisement
X
आज सुबह की पांच अहम खबरें
आज सुबह की पांच अहम खबरें

यूपी के गाजियाबाद में स्कूटी सीखने गई एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. रविवार को घोषित होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणामों से पहले राजस्थान में हलचल तेज हो गई है. अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे दोनों ने शुक्रवार को राज्यापल से मुलाकात की. यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ में जमकर जुबानी जंग चली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुबई में  मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ बैठक की. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-

अशोक गहलोत के बाद वसुंधरा राजे भी गवर्नर से मिलीं, रिजल्ट से पहले राजस्थान में बढ़ी हलचल
 
राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम कल घोषित होंगे. उससे पहले राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. एग्जिट पोल जारी होने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने अलग-अलग राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. राजस्थान की राजनीति के इन दोनों धुरंधरों की गवर्नर से  मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, गहलोत और वसुंधरा दोनों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है. 

गाजियाबाद में स्कूटी सीख रही युवती को ऑटो में खींचा, फिर तीन लोगों ने किया गैंगरेप
 
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक स्कूटी सीख रही युवती को ऑटो में खींचकर अगवा किया गया और फिर उसे सुनसान जगह ले जाकर गैंगरेप को अंजाम दिया गया. रेप की ये वारदात 30 नवंबर की शाम को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में हुई थी. 

Advertisement

'बूचड़खाना, कब्रिस्तान और जाति जनगणना...',  विधानसभा में CM योगी और अखिलेश के बीच खूब चले जुबानी तीर

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चार द‍िवसीय शीतकालीन सत्र के आख‍िरी द‍िन शुक्रवार को सपा प्रमुख व प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव और सीएम योगी ने एक-दूसरे पर जमकर शब्दबाण चलाए. अनुपूरक बजट को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जब सरकार खर्च नहीं कर पा रही है तो ये अनुपूरक बचट क्यों? इस दौरान उन्होंने किसानों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि क्या गेंहू सरकार ने खरीदा या निजी कंपनियों से खरीदवाया? कृषि उपकरणों पर जीएसटी 12 से 18 फीसदी क्यों कर दिया गया?

मालदीव के नए निजाम के साथ भारत का 'पॉजिटिव स्टार्ट', राष्ट्रपति से मिले PM मोदी, बनेगा कोर ग्रुप

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुबई में आयोजित कॉप 28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के दौरान मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ शुक्रवार को एक 'सार्थक' बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. भारत और मालदीव अपनी साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए एक कोर समूह गठित करने पर सहमत भी हुए. मुइज्जू को चीन समर्थक नेता माना जाता है जिन्होंने  राष्ट्रपति बनते ही मालदीव में मौजूद भारतीय सैनिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है. मुइज्जू के इस कदम को भारत-मालदीव रिश्तों में दरार की तरह माना जा रहा है.

Advertisement

Rahul Dravid Team India: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के नाम एक भी बड़ी कामयाबी नहीं, फिर कैसे मिला एक्सटेंशन?

 टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को लेकर जारी सस्पेंस समाप्त हो चुका है. द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच बने रहेंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट विस्तार किया. हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट की अवध‍ि कितनी होगी, इस बारे में BCCI ने फ‍िलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. वैसे इस बात की संभावना है कि द्रविड़ को फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए जिम्मेदारी मिली है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement