scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 जनवरी 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: केंद्र सरकार ने कोचिंग सेंटर्स की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे का कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकता है. वहीं, हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में जहाज पर फिर मिसाइलें दागीं हैं. इसके जवाब में अमेरिका ने यमन में अपनी एयर स्ट्राइक तेज कर दी है.

Advertisement
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

केंद्र सरकार ने कोचिंग सेंटर्स की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे का कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकता है. वहीं, हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में जहाज पर फिर मिसाइलें दागीं हैं. इसके जवाब में अमेरिका ने यमन में अपनी एयर स्ट्राइक तेज कर दी है. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. कोचिंग सेंटर्स को लेकर आए क्या नए नियम? टीचर्स की भर्ती से लेकर स्टूडेंट्स पर बैन तक जानें सारे सवालों के जवाब

कोचिंग सेंटर्स को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन आई है. इन गाइडलाइंस में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि छात्रों को पढ़ाई के वक्त किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. नए निमय के बाद कोचिंग संस्थानों कि मनमानी पर लगाम लगने की उम्मीद है.

2. Houthi ने अदन की खाड़ी में जहाज पर फिर दागी मिसाइलें, तो America ने Yemen में तेज की अपनी Air Strike

यमन स्थित विद्रोही समूह हूती द्वारा व्यापारिक जहाजों पर हमलों के कारण लाल सागर में तनाव लगातार बढ़ रहा है. इस बीच यमन के राष्ट्रपति परिषद के उप नेता ने कहा है कि उसके सैन्य बलों को विद्रोही समूह के खिलाफ जमीनी अभियान शुरू करने के लिए विदेशी मदद की जरूरत है. एएफपी ने एदारस अल-जुबैदी के हवाले से कहा, लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मार्ग को सुरक्षित करने के लिए एक इंटरनेशनल और रीजनल अलायंस है.

Advertisement


3. उत्तर भारत को इस बार क्यों सता रही इतनी ठंड? IMD ने बताईं ये 3 वजह

29 दिसंबर से लगातार सूरज गायब रहा और शीतलहर और कोहरा अपने शबाब पर रहे. 7-8 जनवरी के दौरान थोड़ी राहत महसूस की गई, जो कि पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित थी, लेकिन 8 जनवरी के बाद फिर ठंड की वही स्थिति लौट आई... आखिर इस बार ठंड इतना क्यों सता रही है?

4. पहले सोमनाथ, अब अयोध्या... फीनिक्स पक्षी की तरह उठ खड़ी हुईं गजनवी-मीर बाकी की मिटाईं सनातन विरासतें

भारत के पश्चिमी समुद्री छोर पर गुजरात में स्थित अत्यन्त प्राचीन व ऐतिहासिक सोमनाथ का शिव मन्दिर भारतीय इतिहास तथा हिन्दुओं के चुनिन्दा और महत्वपूर्ण मन्दिरों में से एक है. 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चन्द्रदेव ने किया था, जिसका उल्लेख ऋग्वेद में स्पष्ट है. पौराणिक ग्रंथों में इस मंदिर की भव्यता का वर्णन है.

5. क्या AI खत्म कर देगा नौकरियां? इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी को इंटरव्यू में एक्सपर्ट ने बताया सच

आजकल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) हर जगह चर्चा में है. अधिकतर लोग इसके फायदे और नुकसान के बारे में बात करते नजर आते हैं. इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और एग्जिक्यूटिव एडिटर इन चीफ कली पुरी ने इस मुद्दे पर अमेरिका के बर्कले में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर स्टुअर्ट रसेल और अमेरिकी संस्था डेटाकाइंड की CEO ल्यूरेन वुडमैन से बातचीत की है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement