scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 नवंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 नवंबर 2023 की खबरें और समाचार: दीपावली पर दिल्ली-NCR में आतिशबाजी और पटाखों ने प्रदूषण का लेवल फिर बढ़ा दिया है. चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मलवा हटाया जा रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली का इंडिया गेट.
दिल्ली का इंडिया गेट.

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 नवंबर 2023 की खबरें और समाचार: दीपावली पर दिल्ली-NCR में आतिशबाजी और पटाखों ने प्रदूषण का लेवल फिर बढ़ा दिया है. चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. दिवाली की शाम तक जो एक्यूआई 218 था, वह दिवाली के अगले दिन बढ़कर 999 तक बढ़ गया है. वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मलवा हटाया जा रहा है.

1. दिवाली की आतिशबाजी फिर जहरीली कर गई दिल्ली-NCR की हवा, AQI 999, आसमान फिर धुआं-धुआं

दीपावली पर दिल्ली-NCR में आतिशबाजी और पटाखों ने प्रदूषण का लेवल फिर बढ़ा दिया है. चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. दिवाली की शाम तक जो एक्यूआई 218 था, वह दिवाली के अगले दिन बढ़कर 999 तक बढ़ गया है. इंडिया गेट पर सबसे बुरा हाल है. इसके अलावा दिल्ली के आनंद विहार, जहांगीरपुरी, आर के पुरम, ओखला, श्रीनिवासपुरी, वजीरपुर, बवाना और रोहिणी में भी प्रदूषण से बुरा हाल है.

2. सुराख से ऑक्सीजन, पाइप से खाना... 24 घंटे से उत्तरकाशी की सुरंग में फंसी 40 जानों को बचाने की जंग जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मलवा हटाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक (उत्तरकाशी) अर्पण यदुवंशी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पुलिसकर्मी बचाव और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं.बता दें कि ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा तड़के अचानक टूट गया, जिससे उसमें काम कर रहे करीब 40 श्रमिक अंदर फंस गए हैं.

Advertisement

3. आगरा के होम स्टे होटल में गैंगरेप, चीखती-चिल्लाती पीड़ित महिला का वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश के आगरा में होम स्टे होटल में महिला कर्मचारी से गैंगरेप की घटना सामने आई है. गैंगरेप की पीड़िता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो गिड़गिड़ाते हुए रो-रो कर बचाने के लिए लोगों से गुहार लगा रही है. लोगों की जबरदस्ती के कारण पीड़ित महिला को पेंट में ही टॉयलेट हो गया. पीड़ित महिला के साथ होम स्टे में पांच युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है. विरोध करने पर महिला के साथ खींचतान और मारपीट भी की गई है.

4. 'हिमंता बिस्वा की याददाश्त कमजोर है, वे इतिहास-भूगोल भी नहीं जानते', दानिश अली का पलटवार

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस की सरकार में देश में हर दिन धमाके होते थे. मुंबई और संसद पर आतंकवादी हमले होते थे. असम सीएम के इस बयान पर बीएसपी सांसद दानिश अली ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें इतिहास और भूगोल की जानकारी नहीं है.

5. जम्मू-कश्मीर के इस मंदिर में 75 साल बाद मनाई गई दिवाली, आजादी के बाद पहली बार दिखा ऐसा नजारा

Advertisement

देशभर में दीपावली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने घरों और दुकानों में पूजन के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दीं. पूजा खत्म होने के बाद बच्चों और बड़ों ने जमकर आतिशबाजी की, जिससे आकाश जगमगा उठा. इस बीच जम्मू-कश्मीर के एक मंदिर में देश को आजादी मिलने के बाद पहली बार दिवाली मनाई गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement