scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 जून, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जून, 2024 की खबरें और समाचार: जम्म-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी है. चंद्रबाबू नायडू आज आंध्र प्रदेश और मोहन चंद्र माझी आज ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. टी 20 विश्व कप में आज भारत और अमेरिका के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

जम्मू-कश्मीर के डोडा के छत्तरगाला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में सेना के पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. आंध्र प्रदेश और ओडिशा में आज से नए सियासी युग की शुरुआत होने जा रही है. दोनों राज्यों में आए नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होना है. इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों पर एरस्ट्राइक कर हिजबुल्ला के सीनियर कमांडर को मार गिराया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारतीय टीम और अमेरिका (USA) के बीच मुकाबला खेला जाएगा.  पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें.

जम्मू में आतंकियों पर करारा प्रहार! रियासी के जंगल में सेना का घेरा, कठुआ में आतंकी का खात्मा, डोडा में भी एनकाउंटर
जम्मू कश्मीर में रियासी और कठुआ के बाद अब आतंकियों ने डोडा पर भी हमला किया है. ये तीन दिन में इस तरह का तीसरा हमला है. इस बार आतंकियों ने डोडा जिले में सेना के अस्थाई ऑपरेटिंग बेस पर गोलीबारी की.इस हमले के बाद डोडा के छत्रकला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में सेना के पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) भी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

आंध्र प्रदेश में नायडू की ताजपोशी आज, ओडिशा में होगी माझी युग की शुरुआत, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
आंध्र प्रदेश और ओडिशा को आज नए मुख्यमंत्री मिलने वाले हैं. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सुबह 11 बजे केसरपल्ली शहर के आईटी पार्क मैदान में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. वहीं, शाम 4.45 बजे ओडिशा के भुवनेश्वर शहर के जनता मैदान में मोहन चरण माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

Advertisement

Monsoon Update: अब तक कहां-कहां पहुंचा मॉनसून, किन राज्यों को अभी भी इंतजार? MAP से समझें
उत्तर भारत के शहर भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं तो वहीं दक्षिण के राज्य बारिश से तर बतर हैं. दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस बार देश के पश्चिमी हिस्से में भी तय वक्त से पहले पहुंच चुका है. आइए जानते हैं कि मॉनसून अब तक कहां-कहां पहुंच चुका है और कहां-कहां बादलों का इंतजार हो रहा है. देश के नक्शे से समझें तो केरल में मॉनसून वक्त से पहले ही पहुंच चुका है. तमिलनाडु में भी जमकर मॉनसून के बादल बरस रहे हैं. मॉनसून ने कर्नाटक के ज्यादातर इलाकों को कवर कर लिया है. आंध्र प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मॉनसून की बारिश हो रही है. तेलंगाना के अधिकतर इलाकों तक मॉनसून दस्तक दे चुका है.

आज भारतीय टीम पहुंचेगी वर्ल्ड कप के सुपर-8 में? पाकिस्तान भी करेगा दुआ, USA से टक्कर
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (12 जून) भारतीय टीम और अमेरिका (USA) के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा.जो भी टीम यह मैच जीतेगी वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत की और क्वालिफाई करने की मजबूत दावेदार है. दूसरी ओर मुश्किल स्थिति में घिरी पाकिस्तान टीम भी भारत की जीत की दुआ करेगी.

Advertisement

इजरायल का बड़ा एक्शन, हिजबुल्लाह के एक और बड़े कमांडर की मौत
दक्षिणी लेबनान में इजरायली एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के एक बड़े कमांडर को मार गिराया गया है. खुद हिजबुल्लाह ने इसकी पुष्टि की है.ये हमला दक्षिणी लेबनान में Jouaiyya और Abdullah में किए गए. इन एयरस्ट्राइक में हिजबुल्ला के सीनियर कमांडर की मौत हुई है. इस कमांडर का नाम सामी अब्दुल्ला उर्फ अबू तालेब है, जिसका जन्म 1969 में हुआ था.लेबनान की सेना से जुड़े सूत्र ने बताया कि इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद से इसमें सामी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. वह दक्षिणी लेबनान में क्षेत्रीय प्रभारी था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement