scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 जुलाई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: देश और दुनिया में खेल, रक्षा और विरासत से जुड़ी कई अहम खबरें सामने आईं. लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के ऐतिहासिक पांच विकेटों ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं भारत के ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’ को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया. DRDO ने भी ‘अस्त्र’ मिसाइल का सफल परीक्षण कर भारत की रक्षा ताकत को और मजबूत किया.

Advertisement
X
भारत ने किया BVRAAM 'अस्त्र' का फ्लाइट टेस्ट (File Photo)
भारत ने किया BVRAAM 'अस्त्र' का फ्लाइट टेस्ट (File Photo)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जुलाई की खबरें और समाचार: देशभर में सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी गतिविधियां चर्चा में रहीं. यूपी में कांवड़ यात्रा के लिए हाई-टेक सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई, वहीं दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटकों ने फिर दहशत बढ़ाई. साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को धमकी और दिल्ली में प्रॉपर्टी निवेश को लेकर DDA के नए फैसले भी खबरों में रहे. DRDO ने भी ‘अस्त्र’ मिसाइल का सफल परीक्षण कर भारत की रक्षा ताकत को और मजबूत किया है. पढ़ें आज सुबह की अहम खबरें...

ऑपरेशन सिंदूर में जिस मिसाइल से कांपा पाकिस्तान, सुखोई से हुई उसका सफल परीक्षण

DRDO और IAF ने 11 जुलाई, 2025 को ओडिशा तट पर एयर-टू-एयर मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल (BVRAAM) 'अस्त्र' का सफलतापूर्वक फ्लाइट टेस्ट किया. परीक्षणों के दौरान, कई तरह की दूरी, टारगेट्स के पहलुओं और लॉन्च प्लेटफॉर्म की स्थितियों पर हाई स्पीड वाले मानवरहित हवाई टारगेट्स पर दो लॉन्चिंग की गई. दोनों ही मामलों में, मिसाइलों ने टारगेट्स को खत्म कर दिया.

IND vs ENG Highlights, 3rd Test Day 2: लॉर्ड्स में दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत का स्कोर 145/3, केएल राहुल की फिफ्टी

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन स्टम्प तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 19 और केएल राहुल 53 रन पर नाबाद हैं. भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 242 रन पीछे है. इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे. इस मैच में इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 104 रनों की पारी खेली.  

Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स में पांच विकेट लेकर रच दिया इतिहास, कपिल देव पीछे छूटे, इस पाकिस्तनी दिग्गज की भी बराबरी की

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहली बार टेस्ट पारी में पांच विकेट झटके हैं. अब उनका नाम अब परंपरा के मुताबिक लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो गया है. बुमराह ने 13वीं बार विदेश में टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. इसी के साथ बुमराह ने कपिल देव को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 12 मौकों पर ये उपलब्धि हासिल की थी  

यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल हुआ 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप', अमित शाह बोले- यह देशवासियों के गर्व का पल

भारत के 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप' को UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किए जाने के लिए नामांकित किया गया है. ये फैसला विश्व धरोहर समिति के 47वें सेशन में लिया गया. चयनित जगहों में महाराष्ट्र में साल्हेर किला, शिवनेरी किला, लोहागढ़, खंडेरी किला, रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला किला, विजय दुर्ग आदि शामिल हैं.

50 हजार जवान, 30 हजार CCTV कैमरे और हाई-टेक ड्रोन... यूपी में कांवड़ यात्रा के लिए ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के लिए योगी सरकार ने महाकुंभ स्तर की सुरक्षा व्यवस्था खड़ी कर दी है. इसके लिए 50 हज़ार से ज़्यादा सुरक्षा कर्मी, 29 हज़ार 454 सीसीटीवी कैमरे और 395 हाई-टेक ड्रोन कांवड़ मार्ग की निगरानी में लगे हैं. इनमें एंटी-ड्रोन सिस्टम और टेथर्ड ड्रोन तक शामिल हैं जो सीधे डीजीपी मुख्यालय को लाइव वीडियो फीड भेज रहे हैं.

Advertisement

T20 World Cup 2026: इटली ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई, इस यूरोपीय टीम की भी एंट्री

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इटली की टीम ने क्वालिफाई कर लिया है. इटली ने टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर 2025 के ज़रिए इस मेगा टूर्नामेंट में जगह बनाई है. इटली की टीम पहली बार किसी क्रिकेट विश्व कप में भाग लेगी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इटली के साथ ही नीदरलैंड्स ने भी क्वालिफाई किया है.

दिल्ली-NCR में फिर लगे भूकंप के झटके, लगातार दूसरे दिन कांपी धरती

दिल्ली-NCR समेत हरियाणा के झज्जर और रोहतक ज़िले में शुक्रवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है. इससे एक दिन पहले गुरुवार सुबह को भी दिल्ली और झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली-NCR और झज्जर क्षेत्र में कुछ एक्टिव फॉल्ट लाइनें मौजूद हैं, जिनमें समय-समय पर हलचल होती है.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली जान से मारने की धमकी, कहा - 20 जुलाई तक बम से उड़ा देंगे

केंद्रीय मंत्री और LJP (R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सोशल मीडिया के ज़रिए जान से मारने की धमकी मिली है. पार्टी ने मामले को लेकर तुरंत साइबर क्राइम थाना, पटना में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस और साइबर क्राइम विशेषज्ञ धमकी देने वाले अकाउंट की पहचान करने में जुटे हैं. बीते साल ही चिराग पासवान को कजेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

Advertisement

दिल्ली में सस्ती होगी प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट निवेश को बढ़ावा देने के लिए DDA ने लिए अहम फैसले

DDA ने राजधानी दिल्ली में कमर्शियल डेवलपमेंट और निवेश को बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले शुक्रवार को हुई बैठक में लिए हैं. इस बैठक में ये तय किया गया है कि कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की मिलान शुल्क (कमीशन शुल्क) को 10 प्रतिशत से घटाकर सिर्फ 1 प्रतिशत कर दिया जाएगा. DDA ने यह भी ऐलान किया है कि वह जल्द ही प्रीमियम हाउसिंग योजना भी शुरू करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement