scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 नवंबर, 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 नवंबर 2023 की खबरें और समाचार: दिल्ली-एनसीआर में देर रात हुई बारिश के बाद प्रदूषण की समस्या से लोगों का काफी हद तक निजात मिली है. पाकिस्तान में लश्कर के एक और कमांडर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. देशभर में आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

देर रात हुई बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को प्रदूषण से काफी राहत मिली है. कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से कम दर्ज किया गया है. पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन और लश्कर आतंकी अकरम गाजी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. सीएम अशोक गहलोत के करीबी नेता रहे रामेश्वर दाधीच ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन वापस लेकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-

पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का काम तमाम, लश्कर कमांडर अकरम गाजी की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में भारत के एक दुश्मन की मौत हो गई. लश्कर ए-तैयबा के पूर्व कमांडर अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अकरम भारत के खिलाफ जहर उगलता था. वह 2018 से 2020 तक लश्कर में भर्ती का काम देखता था.   अकरम गाजी की गुरुवार को पाकिस्तान के बाजौर में अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. अकरम लश्कर के टॉप कमांडर्स में रहा है. वह लंबे वक्त से आतंकी गतिविधियों में शामिल था. यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान में इस तरह से आतंकियों को निशाना बनाया गया हो.

मौसम का दिल्ली-NCR वालों को दिवाली गिफ्ट, बारिश के बाद पॉल्यूशन से राहत, AQI 400 से सीधे 100 तक गिरा

Advertisement

दिवाली से पहले मौसम ने दिल्ली-NCR वालों को बड़ा गिफ्ट दिया है. दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में रातभर झमाझम बारिश हुई. मौसम में बदलाव होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही पॉल्यूशन से भी बड़ी राहत मिली है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर 400 से गिरकर 100 हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई.  

Dhanteras 2023: धनतेरस आज, जानें पूजन और खरीदारी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
 
Dhanteras 2023: धनतेरस सबसे प्रमुख हिंदू त्योहारों में से एक है, जिसे पूरे देश में बेहद उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है. इस शुभ दिन पर लोग विभिन्न धार्मिक गतिविधियों में शामिल होते हैं और भगवान कुबेर, भगवान धन्वंतरि और देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. वे अपने घर के बाहर दीये और मोमबत्तियां जलाते है.हर साल धनतेरस दिवाली दो दिन पहले मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.

राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, CM गहलोत के करीबी ने नामांकन वापस लेकर थामा BJP का दामन

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान इन दिनों जोरों पर हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों में अंसुष्ट नेताओं को मनाने की कवायद भी जारी है. इस बीच कांग्रेस से बगावत कर राजस्थान के सूरसागर सीट से निर्दलीय नामांकन करने वाले रामेश्वर दाधीच ने गुरुवार को न केवल अपना नाम वापस ले लिया बल्कि वह बीजेपी में भी शामिल हो गए. रामेश्वर दाधीच जोधपुर के पूर्व मेयर हैं और उन्हें सीएम अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है.

Advertisement

South Africa Cricket History: 32 साल बाद अजब संयोग... जहां मिला था 'नया जीवन' अब वहीं झंडा बुलंद करेगी अफ्रीकी टीम

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीकी टीम जबरदस्त फॉर्म में है. उसने सेमीफाइनल में भी एंट्री कर ली है. साउथ अफ्रीकी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है. यह महामुकाबला 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.  इसी के साथ साउथ अफ्रीकी टीम के साथ एक गजब का संयोग भी बन गया है. हो सकता है कि यह संयोग उसे चैम्पियन भी बना दे. बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान से साउथ अफ्रीका की बेहद खास यादें जुड़ी हुई हैं.   

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement