scorecardresearch
 

हिमाचल को 25 जुलाई की बाढ़ ने पहुंचाया भारी नुकसान, 14 हाइड्रो प्रोजेक्ट तबाह

हिमाचल प्रदेश में 25 जुलाई को अचानक आई बाढ़ ने राज्य के ज्यादातर हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को भीषण नुकसान पहुंचाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 14 हाइड्रो प्रोजेक्ट लगभग पूरी तरह तबाह और बर्बाद हो गए हैं. दो जलविद्युत परियोजनाओं (HEPs) को काफी नुकसान हुआ है. दोनों हाइड्रो प्रोजेक्ट सेराई नदी पर (2 मेगावाट) और ब्यास नदी पर (9 मेगावाट) पर बने हुए हैं. ये पावर प्रोजेक्ट निजी कंपनियों के द्वारा संचालित हैं.

Advertisement
X
यह MetaAI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह MetaAI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

हिमाचल प्रदेश में 25 जुलाई को बादल फटने के बाद आई भीषण बाढ़ ने इस पहाड़ी राज्य को भयानक नुकसान पहुंचाया है. बड़ी संख्या में लोगों की मौत के अलावा राज्य के 14 हाइड्रो प्रोजेक्ट को भी इस बाढ़ से भीषण क्षति पहुंची है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 25 जुलाई को अचानक आई बाढ़ के कारण हिमाचल प्रदेश में कम से कम 14 जलविद्युत परियोजनाओं (हाइड्रो प्रोजेक्ट) को नुकसान हुआ है.

चूंकि अचानक बाढ़ और बादल फटने से जलविद्युत परियोजनाओं को नुकसान पहुंचने का असर समुदायों और बिजली उत्पादन दोनों पर पड़ता है. विशेषज्ञों ने ऐसी परियोजनाओं को शुरू करने से पहले आपदा जोखिम विश्लेषण करने की मांग की है. विशेषज्ञों ने मजबूत आपदा प्रबंधन योजनाएं तैयार करने और प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली और बाढ़ पूर्वानुमान सिस्टम बनाने की भी सिफारिश की है.

जोखिम के विश्लेषण की मांग

साउथ एशिया नेटवर्क ऑन डैम्स, रिवर्स एंड पीपल (SANDRP) के विश्लेषण के अनुसार, कुल्लू जिले के पलचान क्षेत्र में आधी रात को "बादल फटने से अचानक आई बाढ़" के कारण दो जलविद्युत परियोजनाओं (HEPs) को काफी नुकसान हुआ है. दोनों हाइड्रो प्रोजेक्ट सेराई नदी पर (2 मेगावाट) और ब्यास नदी पर (9 मेगावाट) पर बने हुए हैं. ये पावर प्रोजेक्ट निजी कंपनियों के द्वारा संचालित हैं.

Advertisement

ब्यास कुंड परियोजना के प्रबंधक वियानी वर्मा ने SANDRP को बताया, 'हमने बिजलीघर की इमारत को छोड़कर सब कुछ खो दिया है.' SANDRP के भीम रावत ने कहा कि Google Earth इमेजरी से पता चलता है कि दोनों HEPs के बिजलीघर सेराई और ब्यास नदियों के सक्रिय बाढ़ क्षेत्रों में बनाए गए थे.

कई हाइड्रो प्रोजेक्ट पूरी तरह बर्बाद

उन्होंने कहा कि 29 जुलाई से 1 अगस्त के बीच कई बार अचानक आई बाढ़ से राज्य के कुल्लू और शिमला जिलों में 12 एचईपी को नुकसान पहुंचा है. कुल्लू जिले में ब्यास नदी बेसिन में छह परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें 4-मेगावाट जिरा एचईपी, 800-किलोवाट रक्सत मिनी एचईपी, 5-मेगावाट ब्रह्मगंगा एचईपी, 100-मेगावाट मलाणा 2 एचईपी और 86-मेगावाट मलाणा 1 एचईपी शामिल हैं. 

अचानक आई बाढ़ ने शिमला जिले की रामपुर तहसील में सतलज नदी बेसिन के घनवी खड्ड और समेज खड्ड में सात एचईपी को भी प्रभावित किया. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 31 जुलाई-1 अगस्त को अचानक आई बाढ़ में सुमेज़ परियोजना के कम से कम आठ श्रमिकों की मौत हो गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement