scorecardresearch
 

भारत-रूस के बीच औद्योगिक सहयोग पर 11वीं बैठक, कई क्षेत्रों में साझेदारी पर प्रोटोकॉल साइन

बैठक की सह-अध्यक्षता भारत सरकार की ओर से उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया और रूस की ओर से रूसी संघ के उद्योग और व्यापार मंत्रालय के उप मंत्री एलेक्सी ग्रुजदेव ने की.

Advertisement
X
भारत रूस के अधिकारियों की बैठक हुई (फोटो- ITG)
भारत रूस के अधिकारियों की बैठक हुई (फोटो- ITG)

भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देते हुए बुधवार को दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में आधुनिकीकरण और औद्योगिक सहयोग पर भारत-रूस कार्य समूह की 11वीं बैठक आयोजित की गई. यह बैठक भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग फ्रेमवर्क के तहत आयोजित की गई.

बैठक की सह-अध्यक्षता भारत सरकार की ओर से उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया और रूस की ओर से रूसी संघ के उद्योग और व्यापार मंत्रालय के उप मंत्री एलेक्सी ग्रुजदेव ने की.

बैठक में पिछली (10वीं) सत्र के बाद हुई प्रगति की समीक्षा की गई और दोनों देशों के बीच औद्योगिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई. विशेष रूप से आधुनिकीकरण, खनन, उर्वरक, रेलवे परिवहन जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रहे उप-समूहों की रिपोर्ट और नए सहयोग के अवसरों पर गहन विचार-विमर्श हुआ.

इस अवसर पर दोनों पक्षों ने एल्युमीनियम, उर्वरक, रेलवे और खनन तकनीक जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोटोकॉल (समझौता दस्तावेज़) पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता इन क्षेत्रों में भारत और रूस के बीच तकनीकी, औद्योगिक और वाणिज्यिक संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगा.

Advertisement

भारत और रूस ने इस बैठक के दौरान दोहराया कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी लंबे समय से चली आ रही है और यह सहयोग वैश्विक और द्विपक्षीय हितों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. बैठक के अंत में दोनों पक्षों ने भविष्य में सहयोग को और विस्तार देने की प्रतिबद्धता जताई और उभरते क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाओं को प्राथमिकता देने पर सहमति जताई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement