महाराष्ट्र के भिवंडी में केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील ने ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो सकता है. बागेश्वर धाम में सरकारी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर हम नहीं जागे तो एक दिन तिरंगे पर चांद होगा और जाग गए तो चांद पर तिरंगा होगा. मुंबई से सटे भिवंडी शहर में 7 नवंबर को बागेश्वर धाम सरकार का कार्यकम था. इस कार्यक्रम में श्रद्धालूओं को संबोधित करते हुए कपिल पाटिल ने कहा 'महाराज ने सनातन धर्म की बात की, ये देश सनातन लोगों से ही बना हुआ है लेकिन मैं ना धर्म की बात करुंगा और ना जात की बात करूंगा. देखें पूरा बयान.
In Bhiwandi, Maharashtra, Union Minister Kapil Patil has given such a statement which could lead to controversy. In the government program in Bageshwar Dham, the Union Minister said that if we do not wake up, one day the moon will be seen on the tricolor and if we wake up, the tricolor will be on the moon. Watch his statement going viral.