scorecardresearch
 
Advertisement

Pune Rains: मशहूर दगड़ू सेठ मंदिर में भी घुसा पानी, देखें बारिश से कैसे तरबतर हुआ शहर

Pune Rains: मशहूर दगड़ू सेठ मंदिर में भी घुसा पानी, देखें बारिश से कैसे तरबतर हुआ शहर

पुणे में आसमानी आफत टूटी है. लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इस की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. शहर के कई हिस्से में सैलाब का सितम टूटा है. कुछ जगहों पर कारें पानी में डूबी नजर आईं. पुणे शहर के मशहूर दगड़ू सेठ मंदिर के बाहर के रास्ते पर सैलाब आया हुआ है. बारिश का आलम ये था कि मौसम विभाग के मुताबिक चंद घंटे के भीतर शिवाजी नगर इलाके में 81 मिलीमीटर की बारिश हो गई.

Due to continuously raining the situation has worsened. Flood has broken in many parts of the city. According to the Meteorological Department, within a few hours, the Shivaji Nagar area received 81 mm of rain.

Advertisement
Advertisement