बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन ड्रग्स केस में जेल में हैं. आर्यन के जमानत की अर्जी दो बार कोर्ट में खारिज हो चुकी है. 26 अक्टूबर को एक बार फिर से आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होने वाली है. आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट भी इस मामले में जेल में हैं. इनके अलावा कई और लोग केस में फंसे हैं. इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडेय से भी एनसीबी ने पूछताछ की. अनन्या को दो दिनों तक लगातार एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया और करीब 6 घंटे तक पूछताछ हुई. 25 अक्टूबर को फिर से अनन्या पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने पेश होंगी. क्या मंगलवार को आर्यन खान को बेल मिल जाएगी? मुनमुन के वकील ने बताया.