scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai की पहचान डबल-डेकर बसों का होगा मेक-ओवर, ये है 'BEST प्लान'

Mumbai की पहचान डबल-डेकर बसों का होगा मेक-ओवर, ये है 'BEST प्लान'

मुंबई की डबल-डेकर बसों का होगा मेक-ओवर होने वाला है. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने बनाया ये ‘बेस्ट’ प्लान. महाराष्ट्र सरकार ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन नीति की घोषणा के ढाई महीने बाद इलेक्ट्रिक बसों को लाए जाने की बात कही है. नई बसों के बेड़े को सरकार TUMI नाम देगी. मुंबई में फिलहाल 386 इलेक्ट्रिक बसें परिचालित हैं. 1900 इलेक्ट्रिक बसों के लिए टेंडर का नोटिस जारी कर दिया गया है. मुंबई क्लाइमेट चेंज एक्शन प्लान का हिस्सा है इलेक्ट्रिक बसें. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement