पुणे के वनवाड़ी के शिवरकर स्लम इलाके में बीती रात आग लग गई. ये आग टिन से बने कुछ घरों में लगी. मामले में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग पर काबू पाया लिया गया है.