scorecardresearch
 
Advertisement

मातोश्री पर महाभारत! उद्धव ठाकरे को नवनीत की चुनौती, शिव सैनिकों ने जमकर काटा बवाल, दी धमकी

मातोश्री पर महाभारत! उद्धव ठाकरे को नवनीत की चुनौती, शिव सैनिकों ने जमकर काटा बवाल, दी धमकी

नवनीत राणा को जवाब देने के लिए उनके घर और मातोश्री के बाहर सैकड़ों शिवसैनिक सुबह से ही जमा थे. हनुमान चालीसा वाले पाठ के ऐलान के बाद पूरे दिन मुंबई में हंगामा चलता रहा. दरअसल राणा दंपति ने मातोश्री पर हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान किया. इस ऐलान ने शिवसैनिकों के गुस्से को सातवें आसमान पर चढ़ा दिया. शिवसैनिकों ने इसे सीधी चुनौती माना और सड़क पर आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया. सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा 9 बजे मातोश्री पहुंचने को तैयार थे. लेकिन घर के बाहर शिवसैनिकों ने घेराबंदी कर दी और राणा दंपति के कहीं भी निकले पर पाबंदी कर दी.

After the announcement of the recitation of Hanuman Chalisa, there was a ruckus in Mumbai throughout the day. MP Navneet Rana and her MLA husband Ravi Rana were ready to reach Matoshree at 9 am. But the Shiv Sainiks laid siege outside the house and banned the Rana couple from going anywhere.

Advertisement
Advertisement