scorecardresearch
 
Advertisement

पानी में पूरी तरह डूबीं बस अड्डे पर खड़ी बसें, देखें चिपलून में 'जल प्रलय' की खौफनाक तस्वीरें

पानी में पूरी तरह डूबीं बस अड्डे पर खड़ी बसें, देखें चिपलून में 'जल प्रलय' की खौफनाक तस्वीरें

महाराष्ट्र में कई जगहों पर बारिश ने आम जनजीवन को पटरी से उतार दिया है. रत्नागिरी के चिपलून, कोल्हापुर, सातारा, अकोला, यवतमाल, हिंगोली में भयंकर बारिश हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे भी बारिश हो सकती है. एनडीआरएफ की कई टीमों को प्रभावित इलाकों में तैनात कर दिया गया है. 80 फीसदी चिपलून शहर पानी में डूबा है. लगातार बारिश के बाद ऐसा लग रहा है कि मानो चिपलून बारिश में डूब गया है. बारिश ने चिपलून में ऐसा तांडव किया है कि लोग अपने घर में भी बस बाढ़ में नहीं बहने की कोशिश कर रहे हैं. लहरें घरों की पहली मंजिल छूने पर अमादा हैं. दूर-दूर तक पानी के सिवा कुछ नजर नहीं आ रहा. दो एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है, इसके अलावा कोस्ट गार्ड बोट से लोगों को रेस्क्यू कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Torrential rain since last night has wreaked havoc in Ratnagiri district, with Chiplun city being the worst affected. Hundreds of Chiplun residents were stranded in their homes after Vashisti river, the lifeline of the city, overflowed. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement