एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुंबई ट्रिप पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. वो आज मुंबई पहुंच रही हैं. मुंबई आने से पहले एक्ट्रेस का कोरोना टेस्ट भी कराया गया, जो कि निगेटिव आया. इसके बाद कंगना बुधवार सुबह तकरीबन 7 बजे हिमाचल प्रदेश के मंडी से चंडीगढ़ के लिए निकलीं. चंडीगढ़ से कंगना मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. थोड़ी देर में वह मुंबई पहुंचने वाली हैं. मुंबई एयरपोर्ट के बाहर समर्थक जुट गए हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर हालात को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कंगना के आने से पहले एयरपोर्ट पर प्राइवेट गार्ड्स भी तैनात कर दिए गए हैं.