मुंबई एयरोपर्ट पर भारी हंगामे के बीच कंगना रनौत अपने घर पहुंचीं. घर पहुंचने के बाद कंगना ने एक महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला बोला है. BMC की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. सबका वक्त एक जैसा नहीं रहता. कंगना ने एक वीडियो जारी किया है. कंगना ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि वह केवल राम मंदिर ही नहीं बल्कि अब कश्मीर पर भी फिल्म बनाएंगी. देखें महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कंगना की हुंकार.
Amid the chaos at Mumbai airport, Kangana Ranaut has reached her home. After reaching her home, Kangana Ranaut has released a video. In this video, Kangana is seen targeting Uddhav Thackeray. Watch the video.