संभाजी नगर के खुलदाबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है जिसमें संगमरमर की जाली, लोहे का तार और 10 शेड शामिल हैं. यह कदम कब्र को नुकसान से बचाने के लिए उठाया गया है.