scorecardresearch
 
Advertisement

अमरावती हत्याकांड: पुल‍िस पर मामला दबाने के आरोप, कम‍िश्नर ने द‍िया ये जवाब

अमरावती हत्याकांड: पुल‍िस पर मामला दबाने के आरोप, कम‍िश्नर ने द‍िया ये जवाब

Amravati murder: अमरावती की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह पर अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने संगीन आरोप लगाए थे. नवनीत राणा का आरोप है कि 12 दिन तक अमरावती पुलिस उमेश कोल्हे मर्डर केस पर गलत बयानी करती रही. उसे लूट के लिए मौत का मामला बताती रही. इस पर आजतक से बातचीत में पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने कहा कि नवनीत राणा के द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं और वे बिना FIR देखे आरोप लगा रहीं हैं. पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने कहा कि जिस वक्त ये घटना हुई मैं उसी दिन वहां स्पॉट पर पहुंच गई और हमारी टीम ने जांच शुरू कर दी थी. देखें और क्या बोलीं आरती सिंह.

Advertisement
Advertisement