scorecardresearch
 

लातूर में दर्दनाक हादसा, कार ब्रिज की रेलिंग से टकराई, दादी-पोते की मौत, पांच घायल

लातूर जिले के औसा तहसील में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार ब्रिज की रेलिंग से टकरा गई, जिसमें 53 साल की महिला और उसका 5 साल का पोता मौके पर ही काल के गाल में समा गए. परिवार शिंगणापुर मंदिर में पूजा के लिए जा रहा था. हादसे में परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है.
यह सांकेतिक तस्वीर है.

महाराष्ट्र के लातूर में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 53 साल की महिला और उसके 5 साल के पोते की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा तुलजापुर-लातूर हाईवे पर वडगांव ब्रिज के पास हुआ.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब खेत में बोरवेल से पानी निकलने की खुशी में एक परिवार भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर शिंगणापुर में पूजा-अर्चना के लिए जा रहा था. इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार ब्रिज की सुरक्षा रेलिंग से जा टकराई.

हादसे में 5 साल के बच्चे अमोल गीर और उसकी दादी जयश्री नरुत्तम गीर (53) की मौत हो गई. जयश्री गीर माकणी (लोहरा तहसील) स्थित जिला परिषद स्कूल में टीचर के पद पर कार्यरत थीं. दुर्घटना के समय कार में कुल सात लोग सवार थे.

हादसे के बाद एक ट्रक चालक ने मानवीयता दिखाते हुए मौके पर घायल अवस्था में पड़े बच्चे और उसके 63 साल के दादा नरुत्तम प्रेम गीर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, नरुत्तम गीर का इलाज जारी है.

Advertisement

अन्य घायलों में अमोल नरुत्तम गीर (30), दुर्गा अमोल गीर (24), वैष्णव हनुमंत पुरी (25), गीता अजिंक्य गीर और जयश्री गीर शामिल हैं. इन सभी को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान जयश्री गीर ने दम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में बताया गया कि वाहन की तेज रफ्तार और संभवतः ड्राइवर की असावधानी इस हादसे की वजह बनी.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement